ETV Bharat / state

पटना: दानापुर से दबोचे गए तीन शातिर अपराधी, पिस्टल समेत कई सामान बरामद - patna today news

दानापुर पुलिस ने नासरीगंज इलाके में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी के पास हथियार, जिंदा कारतूस समेत कई सामाना की बरामदगी की गई है.

three criminals arrested in danapur
three criminals arrested in danapur
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:52 AM IST

पटना: दानापुर के नासरीगंज घाट इलाके से पटना पुलिस ने बाइक सवार दो अपराधियों को पकड़ा. जबकि एक अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने तलाशी व निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया.

दरअसल, दानापुर पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि नासरीगंज घाट पर एक बाइक पर तीन अपराधी जुटे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर सभी को दबोचा गया.

ये भी पढ़ें : बिहार, छत्तीसगढ़ और एमपी के बैंकों को लगाया 3.6 करोड़ का चूना, नकली चेक बनाकर की ठगी

पिस्टल का मैगजीन समेत कई जिंदा कारतूस जब्त
गिरफ्तार मो. शहजाद बड़ी मस्जिद गली आलमगंज थाना निवासी के पास से फतुआ से लूटी गई बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार राहुल कुमार चौधरी मुसलहपुर हाट शाहगंज थाने सुलतानगंज व सोनू कुमार शर्मा उर्फ डिलू कुमार भद्रघाट थाना आलमगंज निवासी है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, देसी पिस्टल का चार मैगजीन, 7.65 का 19 गोली व 315 का एक गोली, एक किलो 650 ग्राम गांजा, एक सोने के सिकड़ी, फतुहा से लूटा हुआ यमहा एमटी 15 , रूपसपुर थाने से चोरी किये गये एक बुलेट, एक अपाची बाइक व 2680 रुपये समेत कई सामनों की बरामदगी की गई है.

इसे भी पढ़ें : Patna News: दानापुर कोर्ट कस्टडी से 7 अभियुक्त फरार, पुलिस कर रही तलाश

'गिरफ्तार अपराधियों में एक शातिर अपराधी है, जो घटनाओं को अंजाम देकर दूसरे जिले में चले जाते थे. गिरफ्तार अपराधियों का कई जिले में आपराधिक इतिहास रहा है, जो खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार शाहजाद , राहुल और सोनू से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.':- अजित कुमार साह, दानापुर थानाध्यक्ष

पटना: दानापुर के नासरीगंज घाट इलाके से पटना पुलिस ने बाइक सवार दो अपराधियों को पकड़ा. जबकि एक अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने तलाशी व निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया.

दरअसल, दानापुर पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि नासरीगंज घाट पर एक बाइक पर तीन अपराधी जुटे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर सभी को दबोचा गया.

ये भी पढ़ें : बिहार, छत्तीसगढ़ और एमपी के बैंकों को लगाया 3.6 करोड़ का चूना, नकली चेक बनाकर की ठगी

पिस्टल का मैगजीन समेत कई जिंदा कारतूस जब्त
गिरफ्तार मो. शहजाद बड़ी मस्जिद गली आलमगंज थाना निवासी के पास से फतुआ से लूटी गई बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार राहुल कुमार चौधरी मुसलहपुर हाट शाहगंज थाने सुलतानगंज व सोनू कुमार शर्मा उर्फ डिलू कुमार भद्रघाट थाना आलमगंज निवासी है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, देसी पिस्टल का चार मैगजीन, 7.65 का 19 गोली व 315 का एक गोली, एक किलो 650 ग्राम गांजा, एक सोने के सिकड़ी, फतुहा से लूटा हुआ यमहा एमटी 15 , रूपसपुर थाने से चोरी किये गये एक बुलेट, एक अपाची बाइक व 2680 रुपये समेत कई सामनों की बरामदगी की गई है.

इसे भी पढ़ें : Patna News: दानापुर कोर्ट कस्टडी से 7 अभियुक्त फरार, पुलिस कर रही तलाश

'गिरफ्तार अपराधियों में एक शातिर अपराधी है, जो घटनाओं को अंजाम देकर दूसरे जिले में चले जाते थे. गिरफ्तार अपराधियों का कई जिले में आपराधिक इतिहास रहा है, जो खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार शाहजाद , राहुल और सोनू से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.':- अजित कुमार साह, दानापुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.