ETV Bharat / state

NMCH में 3 कोरोना मरीजों की मौत, सूबे में मृतकों का आंकड़ा हुआ 102 - डायबिटीज

डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन दिन तक इलाज के बाद सभी मरीजों की हालत नाजुक हो गई थी. उन्होंने बताया कि कुछ देर के अंतराल पर तीनों की मौत हुई है. राजधानी में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:32 PM IST

पटनाः बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से मरीजों की मौत में लगातार इजाफा हो रहा है. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ये सभी अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

गंभीर बीमारियों से थे ग्रसित
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि संक्रमित तीनों मरीज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना एम्स और निजी नर्सिंग होम से रेफर होकर एनएमसीएच आए थे. अधीक्षक ने बताया कि सभी बल्डप्रेशर, डायबिटीज और हार्ट की समस्या जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

देखे रिपोर्ट

बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या
डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन दिन तक इलाज के बाद सभी मरीजों की हालत नाजुक हो गई थी. उन्होंने बताया कि कुछ देर के अंतराल पर तीनों की मौत हुई है. राजधानी में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

patna
अस्पताल कर्मी

मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी
बता दें कि राज्य में अब तक कुल 12 हजार 140 मरीज मिल चुके हैं. साथ ही इससे 102 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2 लाख 64 हजार 109 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 9014 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3028 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी है.

patna
कोरोना से बचाव के उपाय बताते लोग

पटनाः बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से मरीजों की मौत में लगातार इजाफा हो रहा है. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ये सभी अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

गंभीर बीमारियों से थे ग्रसित
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि संक्रमित तीनों मरीज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना एम्स और निजी नर्सिंग होम से रेफर होकर एनएमसीएच आए थे. अधीक्षक ने बताया कि सभी बल्डप्रेशर, डायबिटीज और हार्ट की समस्या जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

देखे रिपोर्ट

बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या
डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन दिन तक इलाज के बाद सभी मरीजों की हालत नाजुक हो गई थी. उन्होंने बताया कि कुछ देर के अंतराल पर तीनों की मौत हुई है. राजधानी में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

patna
अस्पताल कर्मी

मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी
बता दें कि राज्य में अब तक कुल 12 हजार 140 मरीज मिल चुके हैं. साथ ही इससे 102 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2 लाख 64 हजार 109 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 9014 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3028 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.25 फीसदी है.

patna
कोरोना से बचाव के उपाय बताते लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.