ETV Bharat / state

बाढ़ में अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत, जांच में जुटी मेडिकल टीम - अनुमंडल अस्पताल

बाढ़ थाना चौक के पास मल्लिक टोला में उल्टी, बुखार और डायरिया जैसे लक्षण से तीन बच्चों की मौत हो गई. एसडीओ सुमित कुमार के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर जांच की जा रही है.

अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 1:57 PM IST

पटनाः जिले में बाढ़ अनुमंडल के मल्लिक टोला में अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत हो गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एसडीओ सुमित कुमार के टीम गठन कर निर्देश देने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

तीन बच्चों की मौत
जांच टीम में पूरे अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सहित कई नर्स शामिल हैं. डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि उल्टी, बुखार और डायरिया के लक्षण से तीन बच्चों की मौत हो गई है. लेकिन यह साधारण डायरिया नहीं है.

अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत

अनुमंडल अस्पताल में चल रहा बीमार बच्चों का इलाज
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जया ने भी पहुंचकर लोगों का हालचाल लिया. इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उनके समक्ष रखी. इस बीमारी से अबतक 9 साल की चांदनी कुमारी, 13 साल की नेहा कुमारी और 4 साल की बेबी की मौत हो चुकी है. तीनों मल्लिक टोला की निवासी हैं. वही 7 साल की मुस्कान कुमारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी बीमार बच्चों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

patna
खौफ में लोग

कुक डायरिया
यहां रहने वाले महादलित परिवार पलायन को मजबूर हो चुके हैं.विशेषज्ञ की मानें तो यह कुक डायरिया है. जो गंदगी के कारण फैलता है. इसमें जब तक कुछ समझ आए तब तक कई मौतें हो चुकी होती हैं.

patna
जांच में जुटा कर्मी

पटनाः जिले में बाढ़ अनुमंडल के मल्लिक टोला में अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत हो गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एसडीओ सुमित कुमार के टीम गठन कर निर्देश देने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

तीन बच्चों की मौत
जांच टीम में पूरे अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सहित कई नर्स शामिल हैं. डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि उल्टी, बुखार और डायरिया के लक्षण से तीन बच्चों की मौत हो गई है. लेकिन यह साधारण डायरिया नहीं है.

अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत

अनुमंडल अस्पताल में चल रहा बीमार बच्चों का इलाज
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जया ने भी पहुंचकर लोगों का हालचाल लिया. इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उनके समक्ष रखी. इस बीमारी से अबतक 9 साल की चांदनी कुमारी, 13 साल की नेहा कुमारी और 4 साल की बेबी की मौत हो चुकी है. तीनों मल्लिक टोला की निवासी हैं. वही 7 साल की मुस्कान कुमारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी बीमार बच्चों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

patna
खौफ में लोग

कुक डायरिया
यहां रहने वाले महादलित परिवार पलायन को मजबूर हो चुके हैं.विशेषज्ञ की मानें तो यह कुक डायरिया है. जो गंदगी के कारण फैलता है. इसमें जब तक कुछ समझ आए तब तक कई मौतें हो चुकी होती हैं.

patna
जांच में जुटा कर्मी
Intro:


Body:बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना चौक के पास स्थित मल्लिक टोला में अज्ञात बीमारी के कारण तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे मलिक समाज में दहशत का माहौल कायम हो गया है। तीन बच्चों की मौत लगातार कुछ ही दिन में हो गई।तीन बच्चे की मौत के बाद यह खबर बाढ़ में आग की तरह फैल गई। वही इस खबर के बाद बाढ़ sdo सुमित कुमार ने मेडिकल टीम गठन करने का निर्देश दिया। मेडिकल टीम गठन होने के बाद तुरंत मौके पर जांच में पहुंची। जिसमें डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि उल्टी और बुखार डायरिया के लक्षण से तीन बच्चे की मौत हुई है या साधारण डारिया नहीं है।इसकी जांच की जा रही है।वहीं जांच टीम में पूरे अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सहित कई नर्स एवं सफाई पहुंचे।वहीं मल्लिक टोला में अभी जांच टीम जांच कर रही है।इसी दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जया ने भी मल्लिक टोला में पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना। वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान अपनी शिकायतें कार्यपालक पदाधिकारी जया कुमारी के पास रखा। वही महादलित परिवार पलायन को मजबूर हो चुके हैं और घर छोड़कर दूसरी जगह रहने की बात कर रहा है।

आपको बता दें कि इस दौरान चांदनी कुमारी(09) नेहा कुमारी(13) और बेबी (04)की मौत हो चुकी है तीनों मल्लिक तोला के रहने वाले हैं तीनों अपना चचेरी बहन है। वही मुस्कान कुमारी उम्र 7 वर्ष स्थिति गंभीर बताई जा रही है। अभी उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।


वही विशेषज्ञ की मानें तो यह कुक डायरिया है जो कि गंदगी के कारण फैलता है इसमें जब तक इसे कुछ समझ में आए तब तक कई की मौत हो जाती है।इसमें उल्टी और दस्त सब कुछ भी नहीं होता है।


वाइट-डॉक्टर अजय कुमार ( चिकित्सा पदाधिकारी बाढ़)
वाइट- विक्की कुमार (पीड़ित)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.