पटनाः जिले में बाढ़ अनुमंडल के मल्लिक टोला में अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों की मौत हो गई. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. एसडीओ सुमित कुमार के टीम गठन कर निर्देश देने के बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
तीन बच्चों की मौत
जांच टीम में पूरे अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सहित कई नर्स शामिल हैं. डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि उल्टी, बुखार और डायरिया के लक्षण से तीन बच्चों की मौत हो गई है. लेकिन यह साधारण डायरिया नहीं है.
अनुमंडल अस्पताल में चल रहा बीमार बच्चों का इलाज
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जया ने भी पहुंचकर लोगों का हालचाल लिया. इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उनके समक्ष रखी. इस बीमारी से अबतक 9 साल की चांदनी कुमारी, 13 साल की नेहा कुमारी और 4 साल की बेबी की मौत हो चुकी है. तीनों मल्लिक टोला की निवासी हैं. वही 7 साल की मुस्कान कुमारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी बीमार बच्चों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
कुक डायरिया
यहां रहने वाले महादलित परिवार पलायन को मजबूर हो चुके हैं.विशेषज्ञ की मानें तो यह कुक डायरिया है. जो गंदगी के कारण फैलता है. इसमें जब तक कुछ समझ आए तब तक कई मौतें हो चुकी होती हैं.