पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में करंट लगने से 3 बच्चे झुलसे (children injured due to electrocution) हैं. बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र की पभेडी मोड़ के पास सड़क के किनारे बारिश में भीगे हुए बिजली पोल में दौड़ते हुए करंट की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक का नाम अंकित कुमार है, जो जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना के उसलारी गांव (पिता राजीव बिंद) का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: बिहार : बुजुर्ग के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, जिंदा जलकर मौत
मसौढ़ी में करंट लगने से 3 बच्चे झुलसे: वहीं, घायलों में 6 वर्षीय अंकुर कुमार मृतक का छोटा भाई है. दोनों बच्चे डुमरा गांव निवासी अर्जुन सिंह के साथ रहकर पढ़ाई किया करते थे. इसके अलावे डुमरा की ही 8 वर्षीय सलोनी भी झुलस गई है. करंट की चपेट में आने के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उधर. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ हंगामा किया और पटना-गया स्टेट हाईवे-1 और धनरूआ हिलसा मार्ग के पास जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को तत्काल मुआवजा राशि देकर शांत कराया.
बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा: ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का कहना है कि अगर समय पर लाइन नहीं काटी जाती तो तीनों बच्चों की मौत हो सकती थी. मृतक के पिता राजीव बिंद ने बिजली विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं अवर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता निखिलेश कुमार ने बताया कि इस घटना में बिजली विभाग की कोई लापरवाही नहीं है. बावजूद इसके मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी. विभाग की ओर से मृतक आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा.
"इस घटना में विभाग की कोई लापरवाही नहीं दिख रही है. बावजूद इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और मृतक के आश्रितों को विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा"- निखिलेश कुमार, अवर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता
पढ़ें-रिपेयरिंग के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, परिवार कर रहा मुआवजे की मांग