मुजफ्फरपुरः तुर्की ओपी (Turkish OP) क्षेत्र के मधौल गांव में पशु के लिये चारा काटने के दौरान तीन बच्चे पानी में डूब गए. बच्चों का शव (Dead Bodies Of Children) अब तक नहीं मिला है. उनकी तालाश जारी है. डूबने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मौत का तमाशा: मुर्दे को जिंदा होते देखने के लिए जुटी भीड़, घंटों चला अंधविश्वास का खेल
घटना तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल गांव के एक साइफन पर हुआ. जहां जानवर का चारा लाने गए तीन बच्चे चवर के पानी में डूब गए. डूबने वाले में दो लड़कियों की उम्र 15,16 साल बताई गई है. एक लड़का भी है जिसकी उम्र 16 साल के आसपास है.
पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. तीनों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि तीनों घर से घास काटने निकले हुए थे काटते काटते एक का पैर फिसला. उसे बचाने में दूसरा भी डूबने लगा. तीसरे ने जब बचाने की कोशिश की तो वह भी पानी में डूब गया. तीनों का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में डूबे 5 बच्चे, 2 की तलाश जारी
मधौल पुल के चवर में डूबे हुए बच्चों की पहचान अवधेश राय पुत्र रोशन कुमार उम्र 16 साल , उपेंद्र राय की पुत्री अंशु कुमारी उम्र 15 साल, और शंभू राय की पुत्री काजल कुमारी 16 वर्ष के रूप में हुई है. मौके पर पुलिस मौजूद तुर्की थाना के देखरेख में शव को खोजा जा रहा है.