पटनाः जिले के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र में रात्री पुलिस गश्ती के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से चोरी की बाइक, पेचकस और 6500 रुपये नगद बरामद किए है.
मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित सांझ मैरेज हॉल के समीप तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोका, तो तीनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस का शक यकीन में बदल गया. तीनों युवकों का पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया.
जांच में जुटी पुलिस
गिरफ्तार तीनों युवक नदी थाना क्षेत्र रहने वाले हैं. तीनो दोस्त एक साथ मिलकर यात्री और बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. तीनों चोर नदी थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर चलते राहगीरों से लूटपाट करते थे. उनके पास से मिले हुए सामानों को पुलिस जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है.