पटनाः अखबार में खबर छपने से नाराज शख्स ने पत्रकार के साथ गाली-गलोज की और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पत्रकार ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की और सुरक्षा की मांग की है.
खगौल थाना क्षेत्र का मामला
दरअसर, मामला राजधानी के खगौल थाना क्षेत्र का है. जहां न्यू कॉलोनी के रहने वाले विशाल कुमार सिन्हा ने एक अखबार में बिजली के संबंधित खबर छापी थी. जिसके बाद रात करीब 12 बजे पत्रकार के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाला खुद को संतोष कुमार बता रहा था. पत्रकार के फोन उठाते ही उधर से गाली-गलौज शुरू कर दी गई. इतना ही नहीं पत्रकार को फोन पर जान से मारने की भी धमकी दी गई.
थाने में की गई शिकायत
विशाल कुमार सिन्हा ने कहा कि थाने में मामले की लिखित शिकायत की गई है. साथ ही सुरक्षा की भी मांग भी की गई है. पुलिस ने उचित कार्रवाई कर आरोपी को सबक सिखाने का आश्वासन दिया है. बता दें कि आए दिन प्रदेश भर से पत्रकारों को धमकाने और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं.