ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में बीएसपी बनाएगी सरकार, सत्ता पर काबिज माफिया को होगी जेल'- BSP का दावा

बहुजन समाज पार्टी बिहार में (BSP in Bihar) अपने संगठन को खड़ा करने की कवायद कर रही है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने बिहार की क्षेत्रीय पार्टी जनतांत्रिक विकास पार्टी का अपनी पार्टी में विलय कराया. इस विलय से बसपा एक बार फिर से चर्चा में है. पढ़िये, इस मौके पर क्या कहा बसपा के बिहार प्रभारी ने.

राम जी गौतम, बसपा के बिहार प्रभारी.
राम जी गौतम, बसपा के बिहार प्रभारी.
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:50 PM IST

राम जी गौतम, बसपा के बिहार प्रभारी.

पटना: बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रभारी राम जी गौतम ने कहा कि जिन लोगों ने बहुजन समाज पार्टी से जीत हासिल की थी और दूसरे दलों में चले गए उन लोगों का कोई ईमान धर्म ही नहीं था. अगर वे लोग बहुजन समाज पार्टी में होते तो आज देश के बड़े नेता बन गए होते. राम जी गौतम बुधवार को राजधानी के रविंद्र भवन में जनतांत्रिक विकास पार्टी का बहुजन समाज पार्टी में विलय के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: बिहार में अपनी जमीन तलाशने की कवायद में बसपा, जनतांत्रिक विकास पार्टी का विलय

बिहार समाज का संगमः राम जी गौतम ने कहा कि जनतांत्रिक विकास पार्टी के विलय से पार्टी को बिहार में बड़ी ताकत मिली है. बहुजन समाज पार्टी बिहार में 2024 में एक बड़ा उलटफेर करेगी और ऐसी गुंजाइश नहीं पैदा होगी कि कोई अब यहां से भाग करके दूसरी पार्टी में जाए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी से भी अब समझौता नहीं करेंगी. समाज को जोड़ने का काम करेगी. हम समाज के साथ अपना समझौता करेंगे. बिहार समाज का संगम है. पिछड़े वर्ग के लोगों को चिह्नित करके हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं.

"हमें ताकत मिली है और हम इसका उपयोग बिहार की बेहतरी के लिए करना चाहते हैं. जो भी गुंडे, मवाली, बलात्कारी, माफिया इन्होंने सत्ता पर कब्जा किया हुआ है, ऐसे लोगों को जेल में डालेंगे. बिहार में 2025 में बीएसपी सरकार बनाएगी"- राम जी गौतम, सांसद सह बसपा के बिहार प्रभारी

यूपी में जंगलराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के सवाल पर राम जी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. जब आप घर में बैठे हुए गुंडे, मवालियों को अरेस्ट नहीं कराएंगे तो जंगलराज कैसे खत्म होगा? उनका यह भी कहना था कि जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनती है तो सब कोई जानता है कि वहां लॉ और ऑर्डर की क्या सिचुएशन होते हैं? आने वाले दिनों में ऐसा ही शासन बिहार में करेंगे. बिहार में जंगलराज कायम है. 2024 और 2025 में बीएसपी बड़ी ताकत बनकर आने वाली है.

राम जी गौतम, बसपा के बिहार प्रभारी.

पटना: बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रभारी राम जी गौतम ने कहा कि जिन लोगों ने बहुजन समाज पार्टी से जीत हासिल की थी और दूसरे दलों में चले गए उन लोगों का कोई ईमान धर्म ही नहीं था. अगर वे लोग बहुजन समाज पार्टी में होते तो आज देश के बड़े नेता बन गए होते. राम जी गौतम बुधवार को राजधानी के रविंद्र भवन में जनतांत्रिक विकास पार्टी का बहुजन समाज पार्टी में विलय के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: बिहार में अपनी जमीन तलाशने की कवायद में बसपा, जनतांत्रिक विकास पार्टी का विलय

बिहार समाज का संगमः राम जी गौतम ने कहा कि जनतांत्रिक विकास पार्टी के विलय से पार्टी को बिहार में बड़ी ताकत मिली है. बहुजन समाज पार्टी बिहार में 2024 में एक बड़ा उलटफेर करेगी और ऐसी गुंजाइश नहीं पैदा होगी कि कोई अब यहां से भाग करके दूसरी पार्टी में जाए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी से भी अब समझौता नहीं करेंगी. समाज को जोड़ने का काम करेगी. हम समाज के साथ अपना समझौता करेंगे. बिहार समाज का संगम है. पिछड़े वर्ग के लोगों को चिह्नित करके हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं.

"हमें ताकत मिली है और हम इसका उपयोग बिहार की बेहतरी के लिए करना चाहते हैं. जो भी गुंडे, मवाली, बलात्कारी, माफिया इन्होंने सत्ता पर कब्जा किया हुआ है, ऐसे लोगों को जेल में डालेंगे. बिहार में 2025 में बीएसपी सरकार बनाएगी"- राम जी गौतम, सांसद सह बसपा के बिहार प्रभारी

यूपी में जंगलराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के सवाल पर राम जी गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. जब आप घर में बैठे हुए गुंडे, मवालियों को अरेस्ट नहीं कराएंगे तो जंगलराज कैसे खत्म होगा? उनका यह भी कहना था कि जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनती है तो सब कोई जानता है कि वहां लॉ और ऑर्डर की क्या सिचुएशन होते हैं? आने वाले दिनों में ऐसा ही शासन बिहार में करेंगे. बिहार में जंगलराज कायम है. 2024 और 2025 में बीएसपी बड़ी ताकत बनकर आने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.