पटना: बिहार चुनावी महामसर के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी. 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करे सकेंगे. जबकि नामांकन वापस लेने अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है. बता दें कि तीसरे चरण के लिए 15 जिले के 78 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है.
इन जिले के सीटों के लिए होगा मतदान
तीसरे चरण के लिए 15 जिले में चुनाव होना है. जिसमें समस्तीपुर, वैशाली , सहरसा, दरभंगा,पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले हैं. इन जिले के विभिन्न विधानसभा के 78 सीट के लिए मतदान होना है. वहीं, बात अगर 2015 के चुनाव की करें तो, इन जिले के 78 सीट में से 45 पर एनडीए का कब्जा है. बीजेपी के पास 20 सीट हैं. जबकि, जदयू के खाते में 25 सीटें हैं. हालांकि, उस दौरान राजनीतिक हालात बदले हुए थे. उस दौरान नीतीश ने राजग गठबंधन से नाता तोड़ लालू यादव का दामन थाम लिया था.
एक बार फिर से समय के साथ राजनीतिक हालात पूरी तरह से बदले हुए हैं. जदयू सुप्रीमों नीतीश कुमार फिर से अपने पुराने घर राजग गठबंधन में वापस आ चुकें हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा की, एनडीए अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाती है या फिर महागठबंधन एनडीए के इस किले को ढ़ाहने में सफल होगी.