पटना: रेलवे ने यात्री सुविधा को बेहतर करने एवं ट्रेनों के परिचालन को सुगम बनाने के लिए विजयवाड़ा मंडल के बापटला रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक लिया है. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियां समय पर चल सकेगी. इसी को ध्यान रखते हुए पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों को अलग-अलग डेट में रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
रद्द की गयी ट्रेनें-
1. गाड़ी सं. 06509 केएसआर बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - केएसआर बेंगलूरु से 02 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी सं. 06510 दानापुर -केएसआर बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 03 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी सं. 03260 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 04 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी सं. 03246 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
9. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
10. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
11. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीवी, बेंगलूरु स्पेशल - दानापुर से 01, 02, 08 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
12. गाड़ी सं. 03252 एसएमभीवी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल - दानापुर से 03, 04, 10 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनः
1. धनबाद से 02 से 10 अक्टूबर, 2023 तक खुलने वाली 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडढ़वोलू-भीमवरम टाउन-गुडिवाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जायेगी.