पटना: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई. पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में 6 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा का तीसरा दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पालीगंज के 6 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 6 हजार छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं.
चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
पालीगंज हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा संचालन का जायजा लिया. वहीं सभी पुलिस प्रशासन को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया. एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. पुलिस प्रशासन और परीक्षा नियंत्रण में लगे केंद्राधीक्षक के सहयोग से कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में एक भी परीक्षार्थी को कदाचार में संलिप्त नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें: 'एनडीए में फूट डाल रहे थे पीके, नीतीश कुमार ने लिया सही फैसला'- प्रेम कुमार
80 अंकों की थी परीक्षा
बता दें कि सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 80 अंकों की थी और इसके लिए परीक्षार्थियों को ढाई घंटे का समय दिया गया था. मैट्रिक की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय में 20 नंबर का प्रैक्टिकल होता है, जो स्कूल में ही आयोजित किया जाता है.