पटनाः बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन सुबह से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर हुजूम था, जो पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन रात भर बारिश होने के बाद परीक्षार्थियों के सामने जलजमाव को लेकर समस्या भी उत्पन्न हुई. पटना के बीएन कॉलेज केंद्र के बाहर जलजमाव है. जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है. परीक्षा देने पहुंचे लोगों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं है.
परीक्षा के तीसरे दिन परेशान हुए परीक्षार्थीः परीक्षार्थियों ने बताया कि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. रात भर बारिश हुई, लेकिन होटल नहीं मिलने के कारण रात भर करकट के रूम में रहे. केंद्र पर पहुंचे तो जलजमाव जूता उतार के आना पड़ा है. व्यवस्था करके अगर एक महीने बाद ही एग्जाम लिया जाता तो क्या हो जाता. बिहार के अलावा दूसरे राज्य से भी अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है, इस बारिश के मौसम में आखिर वह कहां रुकेंगे उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं गया.
"बारिश के कारण काफी परेशानी हो रही है. जो लोग दूसरे राज्यों से आएं हैं उनके बारे में भी नहीं सोचा गया. बरसात के बाद परीक्षा ली जाती तो क्या होता. जलजमाव के कारण काफी परेशानी हो रही है. होटल में जगह नहीं है. रात करकट के कमरे में गुजारनी पड़ी और सुबह पानी में चलकर परीक्षा देने पहुंचे हैं"- परीक्षार्थी
दो पाली में परीक्षा : बता दें कि आज तीसरे दिन पहली पाली में नवीं और दसवीं के शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. जबकि दूसरी पाली में 11th और 12th के शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. दूसरी पाली 3:30 बजे से है. पहली पाली समाप्त हो चुकी है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना है, गेट बंद होने के बाद एंट्री बंद कर दी जाती है. परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक से सत्यापन किया जा रहा है और बीपीएसी कार्यालय के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है.