पटनाः बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. आज तीसरे दिन की परीक्षा होनी है. जिसमें 12 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. तीसरे दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान, और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र और व्यवसायिक कोर्स की परीक्षा होगी.
पूरे राज्य में 1283 परीक्षा केंद्र
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा में पूरे प्रदेश भर से12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हैं. जिसमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्र और छह लाख 56 हजार 654 छात्राएं हैं. इसके लिए पूरे राज्य में 1283 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि पटना जिले में 71 हजार 283 परीक्षार्थियों के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
महिला पुलिसकर्मी भी केंद्र पर मौजूद
कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए हर जिले में त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती है. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ेंः ये 'बाढ़ की लाई' है कुछ खास, स्वाद ऐसा कि आपको भी दीवाना बना दे
जूते मौजे पहनकर आना वर्जित
बता दें कि इससे पहले सोमवार 3 फरवरी को परीक्षार्थी भौतिक विज्ञान, इतिहास, अरबी, हिंदी (व्यवसायिक) और मंगलवार 4 फरवरी को रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र और अंग्रेजी(व्यवसायिक) की परीक्षा दे चुके हैं. एग्जाम रूम में परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले ही जाने की इजाजत है. 3 फरवरी से शुरू ये परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. जिसमें किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जाम रूम में लाने की सख्त मनाही है. यहां तक की जूते मौजे पहनकर आना भी मना है.