पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पैसा में जमा करने आये एक शख्स के बैग से कुछ उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद बैंक में अफरातफरी मच गई.
यह भी पढ़ें - बेतिया में मोटर चोरी करते पकड़ाए चोर को भेजा गया जेल
दरअसल, मामला मंगलवार दोपहर की है, जब मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कराय निवासी सोनू कुमार बैंक में दो लाख रुपये सत्तर हजार रुपये जमा करने आये थे. उन्होंने सारा पैसा अपने बैग में डाल बैग को अपने पीछे टांगा हुआ था. वो पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. जब वो काउंटर के नजदीक पहुंचे और अपने बैग से पैसा निकाला तो उसमें से एक लाख रुपये गायब थे.
इस घटना की सूचना सोनू कुमार ने शाखा प्रबंधक को दी. जिसके बाद पूरे बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग को सोनू के बैग से पैसा निकालते देखा गया. मामला साफ होने के बाद मामले की जानकारी मसौढ़ी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया: वेंटिलेटर काटकर ज्वेलरी शॉप से 2.5 लाख की चोरी
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.