पटना: राजधानी पटना में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. वहीं, खाजेकलां थाना अंतर्गत नौजर घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर में घड़ी चुराते चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. फिर पुलिस को हवाले कर दिया.
जगन्नाथ मंदिर में घड़ी चुरा रहे चोर, लोगों ने पकड़ा
राजधानी पटना में चोरों का आतंक लगातार जारी है. पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र की घटना है. जहां नौजर घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर से दिनदहाड़े घड़ी चुरा रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की चंगुल से चोर को निकालकर थाने ले गई.
पढ़ें: रोहतास: वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफियाओं ने किया हमला, रेंजर घायल
पुलिस ने उस चोर की पहचान बेलवरगंज निवासी अमित गुप्ता के रूप में की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.