पटना: पटना पुलिस कोरोना को लेकर काफी सतर्क है. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गिरफ्तार अपराधियों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है. पटना के गांधी मैदान थाना में पकड़े गए अपराधियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, उसके बाद उन्हें हाजत में डाला जा रहा है.
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि पटना के सभी थानों में पकड़े गए अपराधियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जा रही है. साथ ही पटना के थानों में ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले पुलिसकर्मियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. थाना परिसर में पुलिसकर्मी, फरियादी और पकड़े गए अपराधी सभी पहले सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होती है.
थाने में सभी की हो रही है स्क्रीनिंग
पटना के सभी थाने में आने वाले फरियादियों की भी पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उसके बाद थाना परिसर में मौजूद सैनिटाइजर, साबुन से उनके हाथ को धुलवाया जाता है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पटना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गए. इसे देखते हुए पटना पुलिस खास एहतियात बरत रही है.