पटना: अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क जाम होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. शहर के अधिकांश मार्ग में रोजाना जाम लग रहा है. लेकिन प्रशासन जाम से निजात दिलाने के बदले आंख बंद किए हुए हैं.
राजधानी पटना से सटे बिहटा में मंगलवार को पूरे दिन पटना-आरा मुख्य मार्ग बिहटा चौक से लेकर करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. वहीं, इसके अलावा बिहटा-औरंगाबाद राज्य मार्ग-2 भी जाम रहा. बाजारों में विवाह लग्न के कारण लोग बड़ी तादाद में खरीदारी करने निकल रहे हैं.
वहीं, सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. लगातार पिछले कई दिनों से बिहटा क्षेत्र में जाम की समस्या से आम इंसान भी जूझ रहा हैं. घंटों लगे इस जाम में एंबुलेंस, गैस-वाहन खड़े दिखे. वहीं, राज्य मार्ग पर अतिक्रमण पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. हालांकि जाम की समस्या की सूचना मिलते हैं स्थानीय बिहटा पुलिस जाम को छुड़ाने में लग गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ. यातायात सुचारू रुप से चालू हुआ.