पटना: राजधानी में चोरों का आतंक बढ़ गया है. लगभग हर दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं. चोर सरेआम पुलिस को चुनौती देते नजर आते हैं. थाने के बगल में चोरी हो जाती है और पुलिस खाक छानते रह जाती है.
दीवार तोड़कर चोरी
आए दिन हो रही इन घटनाओं से पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताज मामला पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके का है. यहां चोर मोटरसाइकिल की दुकान की दीवार तोड़कर मोटरसाइकिल का इंजन और नगद समेत लाखों की चोरी कर चलते बने.
पुलिस ने साधी चुप्पी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी में जुट गई है. फिलहाल इस घटना पर पुलिस ने चुप्पी साथ राखी है.
वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है कि ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. और पुलिस के हाथ खाली रहा जाते हैं.