पटना: राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल की चोरी हुई है. पहला मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत के करीबी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के घर से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित अपार्टमेंट के नीचे से मोटरसाइकिल की चोरी हुई है. हालांकि इस पूरी घटना में दोनों चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चोरों की खोजबीन भी शुरू कर दी है.
फोटोग्राफर की गाड़ी चोरी
दूसरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रोड नंबर एक का है. जहां एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर की गाड़ी अहले सुबह चोर उसके घर के दरवाजे से चोरी करके ले गए. इस घटना की जानकारी दैनिक अखबार के फोटोग्राफर को उस समय हुई, जब वह अपने कार्यालय जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में भी चोर का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. दैनिक अखबार के फोटोग्राफर ने इस मामले की शिकायत पटना के कंकड़बाग थाने में की है. शिकायत मिलते ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चोर की खोजबीन शुरू कर दी है.