पटना: एक तरफ एसएसपी गरिमा मलिक शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर एसआईटी गठित कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि इस बार उन्होंने एक एमएलसी के घर हाथ साफ कर लिया.
घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. इस बार चोरों ने जदयू एमएलसी मनोज यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही दूसरी ओर पटना के अशोक राजपथ स्थित एक ज्वेलरी शॉप में भी चोरों ने अपना हाथ साफ किया है.
घर में नहीं था कोई
चोरों ने एमएलसी मनोज यादव के घर से 50 हजार रुपये नगद के साथ लाखों के जेवरात लेकर चंपत हो गए. साथ ही चोर घर में लगे एलईडी टीवी भी अपने साथ ले गए. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू एमएलसी मनोज यादव चुनाव प्रचार में बाहर निकले हुए हैं और उनकी पत्नी पिछले 31 तारीख से दिल्ली में थी. सोमवार शाम शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजवंशी नगर स्थित 29 बी आवास पर एमएलसी साहब की पत्नी लौटी तो उन्हें इस चोरी की घटना की जानकारी मिली.
पुलिसिया गस्ती पर उठाए सवाल
जदयू एमएलसी की पत्नी ने पुलिसिया गस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने पॉश इलाके में थाने से महज चंद मीटर की दूरी पर एक एमएलसी के घर चोर चोरी कर लेते हैं. पुलिस को इसकी कानों कान खबर तक नहीं होती, अगर पुलिस गस्ती इलाके में ढंग से हुई होती तो चोरों की इतनी मजाल नहीं कि चोर इतने पॉस इलाके में घुसकर किसी एमएलसी के घर चोरी करे.
ज्वेलरी शॉप में लाखो की चोरी
वहीं पटना के अशोक राजपथ स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लाखों के जेवर पर अपना हाथ साफ किया.
वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पूरे घटना की जा रही है जांच
इस मामले पर एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस पूरे घटना की जांच की जा रही है. पुलिसिया गस्ती पर बोलते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को दिया गया है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.