पटना: राजधानी में दीपावली की रात बंद घर चोरों के निशाने पर थे. इसी कड़ी में एक बार फिर पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आशियाना दीघा रोड के रहने वाले प्रवीण कुमार के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए कैश और जेवरात की चोरी की.
दिवाली मनाने गांव गया था परिवार
घटना राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आशियाना दीघा रोड की है. जहां प्रवीण कुमार सिन्हा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल प्रवीण परिवार के साथ दिवाली मनाने अपने गांव गए हुए थे. उसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
तीन चोर घर में घुस गए. इसके बाद चोरों ने घर के गोदरेज का लॉक तोड़कर, उसमें रखे लाखों रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाने की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.