ETV Bharat / state

बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के सरकारी आवास में चोरी

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:13 AM IST

बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार (Former Minister Prem Kumar) के सरकारी आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. चोर पूर्व मंत्री के आवास से करीब सवा दो लाख रुपये नकदी व कुछ अन्य सामान लेकर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रेम कुमार
नेता प्रेम कुमार

पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आम आदमी को कौन कहे, बड़े अधिकारी और नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार (Former Minister Prem Kumar) के राजधानी पटना स्थित सरकारी आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर सचिवालय थाना (Secretariat Police Station) क्षेत्र के 3 स्टैंड रोड स्थित पूर्व मंत्री के इस सरकारी आवास में उनके बेटे प्रेम सागर के कमरे से दो लाख पच्चीस हजार रुपये नकद और एक चांदी का कटोरा लेकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:पकड़ा गया विश्वजीत सरकार, ट्रकों में भरकर बिहार के इन 7 जिलों में भेजता था नकली शराब

बताया जाता है कि प्रेम कुमार कुछ दिनों से पूरे परिवार के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र गया में थे. इसी दौरान 17 जुलाई की रात पिता के आवास पहुंचे प्रेम कुमार के बेटे प्रेम सागर ने अपने कमरे के लॉकर से एक चांदी का कटोरा और दो लाख पच्चीस हजार रुपये गायब पाया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता प्रेम कुमार को दी.

भाजपा नेता प्रेम कुमार के बेटे ने चोरी की लिखित शिकायत सचिवालय थाने में दर्ज करवाई. प्रेम सागर ने अनुमान लगाया है कि चोरों ने 13 से 17 जुलाई के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रेम सागर ने आरोप लगाया है कुछ दिनों पहले तक उनके सरकारी आवास पर सुरक्षा प्रहरी मौजूद थे. हाल के दिनों में एसएसपी ने सुरक्षा प्रहरियों को लाइन क्लोज करवा लिया.

आपको बता दें कि प्रेम कुमार का निर्वाचन क्षेत्र गया है. कुछ दिनों पहले तक गया प्रशासन की ओर से उनके पटना स्थित सरकारी आवास की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा प्रहरी की तैनाती की गयी थी. उसे हाल के दिनों में वापस बुला लिया गया.

वहीं, मामला दर्ज होने के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस को सबसे चौंकाने वाली बात यह लगी कि इस चोरी के लिए प्रेम कुमार के सरकारी आवास का चोरों ने ताला नहीं तोड़ा. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने बाथरूम के रास्ते घर में घुसकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे

पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. आम आदमी को कौन कहे, बड़े अधिकारी और नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है. राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार (Former Minister Prem Kumar) के राजधानी पटना स्थित सरकारी आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर सचिवालय थाना (Secretariat Police Station) क्षेत्र के 3 स्टैंड रोड स्थित पूर्व मंत्री के इस सरकारी आवास में उनके बेटे प्रेम सागर के कमरे से दो लाख पच्चीस हजार रुपये नकद और एक चांदी का कटोरा लेकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें:पकड़ा गया विश्वजीत सरकार, ट्रकों में भरकर बिहार के इन 7 जिलों में भेजता था नकली शराब

बताया जाता है कि प्रेम कुमार कुछ दिनों से पूरे परिवार के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र गया में थे. इसी दौरान 17 जुलाई की रात पिता के आवास पहुंचे प्रेम कुमार के बेटे प्रेम सागर ने अपने कमरे के लॉकर से एक चांदी का कटोरा और दो लाख पच्चीस हजार रुपये गायब पाया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता प्रेम कुमार को दी.

भाजपा नेता प्रेम कुमार के बेटे ने चोरी की लिखित शिकायत सचिवालय थाने में दर्ज करवाई. प्रेम सागर ने अनुमान लगाया है कि चोरों ने 13 से 17 जुलाई के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रेम सागर ने आरोप लगाया है कुछ दिनों पहले तक उनके सरकारी आवास पर सुरक्षा प्रहरी मौजूद थे. हाल के दिनों में एसएसपी ने सुरक्षा प्रहरियों को लाइन क्लोज करवा लिया.

आपको बता दें कि प्रेम कुमार का निर्वाचन क्षेत्र गया है. कुछ दिनों पहले तक गया प्रशासन की ओर से उनके पटना स्थित सरकारी आवास की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा प्रहरी की तैनाती की गयी थी. उसे हाल के दिनों में वापस बुला लिया गया.

वहीं, मामला दर्ज होने के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस को सबसे चौंकाने वाली बात यह लगी कि इस चोरी के लिए प्रेम कुमार के सरकारी आवास का चोरों ने ताला नहीं तोड़ा. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने बाथरूम के रास्ते घर में घुसकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.