ETV Bharat / state

पटना: न्यू एजी कॉलोनी में एक घर से नकद समेत 2 लाख के सामानों की चोरी - पटना ताजा समाचार

न्यू एजी कॉलोनी में शातिर चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 2 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

etv bharat
चोरी
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:33 AM IST

पटना: राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं (Theft Case In Patna) दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दानापुर न्यू एजी कॉलोनी (Theft In New AG Colony का है. जहां चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर नकद सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चुराकर ले गए. घटना के बाद से आसपास के इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO में देखें किस तरह वैशाली में उपमुखिया के दरवाजे से 8 मिनट में कार और बाइक की हुई चोरी

बताया जाता है कि बीती रात बेखौफ चोर थाने के न्यू एजी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चार हजार नकद समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि 25 जनवरी को घर में ताला बंद कर पूरे परिवार अपने गांव संदेश भोजपुर गए हुए थे. शुक्रवार को पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. मनोज ने सूचना पाकर घर आकर देखा, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. साथ ही कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

शातिर चोरों ने आलमारी समेत अन्य कमरों को भी आराम से खंगाल दिया है. चोर करीब चार हजार रुपये नकद और लैपटॉप समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में गृहस्वामी मनोज ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, शहर में लगातार हो रही चोरी, मोबाइल छिनतई समेत अन्य वारदातों के बाद पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जिससे चोरों की शिनाख्त जल्द से जल्द की जा सके.

ये भी पढ़ें: नालंदा में डकैतीः जगदंबा ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के आभूषण समेत 35 हजार नकद की चोरी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं (Theft Case In Patna) दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दानापुर न्यू एजी कॉलोनी (Theft In New AG Colony का है. जहां चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर नकद सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चुराकर ले गए. घटना के बाद से आसपास के इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO में देखें किस तरह वैशाली में उपमुखिया के दरवाजे से 8 मिनट में कार और बाइक की हुई चोरी

बताया जाता है कि बीती रात बेखौफ चोर थाने के न्यू एजी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चार हजार नकद समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि 25 जनवरी को घर में ताला बंद कर पूरे परिवार अपने गांव संदेश भोजपुर गए हुए थे. शुक्रवार को पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. मनोज ने सूचना पाकर घर आकर देखा, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. साथ ही कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

शातिर चोरों ने आलमारी समेत अन्य कमरों को भी आराम से खंगाल दिया है. चोर करीब चार हजार रुपये नकद और लैपटॉप समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में गृहस्वामी मनोज ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, शहर में लगातार हो रही चोरी, मोबाइल छिनतई समेत अन्य वारदातों के बाद पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जिससे चोरों की शिनाख्त जल्द से जल्द की जा सके.

ये भी पढ़ें: नालंदा में डकैतीः जगदंबा ज्वेलरी शॉप से 5 लाख के आभूषण समेत 35 हजार नकद की चोरी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.