ETV Bharat / state

Patna Crime News : बिहटा में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपये के गहने की चोरी - Theft In Bihta Police Station Area

राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र स्थित एक बंद घर में चोरी हुई है. चोरों ने लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया है. मामला बिहटा थाना क्षेत्र में गुलटेरा बाजार का है. मकान मालिक ने इसकी सूचना किराएदार के परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई है.

बिहटा में चोरों का आतंक
बिहटा में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 12:48 PM IST

पटना: राजधानी पटना में ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. कई इलाकों में चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की वारदात काफी बढ़ चुकी है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना (Theft In Bihta Police Station Area) क्षेत्र के गुलटेरा बाजार का है. जहां एक मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. इस घटना से लोगों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- बिहटा में दहेज की खातिर महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी ससुरालवाले फरार

लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी: दरअसल, बिहटा के गुलटेरा बाजार स्थित एक किराए के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घर में रहने वाले सभी लोग बालाजी का दर्शन करने गए हुए थे. उसी बीच चोरों ने घर की रेकी की और रात में ही घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. तब इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. आनन-फानन में वे लोग यहां पहुंचे और देखा कि घर के ताले को तोड़कर घर से सारे महंगे आभूषणों की चोरी कर ली गई है और साथ ही नगदी की भी चोरी की गई है.

परिजनों ने घर का हाल देखा: गृहस्वामी के परिजन निक्की कुमारी दूबे ने बताया कि सुबह में जानकारी मिली कि मेरे भाई के घर पर चोरी की गई है. बताया गया कि सभी लोग बालाजी का दर्शन करने गए थे. चोरी की सूचना मिलने के बाद जब मैं घर पर पहुंची तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर से चोरों ने तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए के कीमती गहने और नगद गायब किए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला: थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के गुलटेरा बाजार में एक किराए के मकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस चोर की तलाश को लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और पहचान में जुटी हुई है. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Madhubani Crime News: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार


पटना: राजधानी पटना में ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. कई इलाकों में चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में भी चोरी की वारदात काफी बढ़ चुकी है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना (Theft In Bihta Police Station Area) क्षेत्र के गुलटेरा बाजार का है. जहां एक मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. इस घटना से लोगों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- बिहटा में दहेज की खातिर महिला की गला दबाकर हत्या, आरोपी ससुरालवाले फरार

लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी: दरअसल, बिहटा के गुलटेरा बाजार स्थित एक किराए के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घर में रहने वाले सभी लोग बालाजी का दर्शन करने गए हुए थे. उसी बीच चोरों ने घर की रेकी की और रात में ही घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. तब इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. आनन-फानन में वे लोग यहां पहुंचे और देखा कि घर के ताले को तोड़कर घर से सारे महंगे आभूषणों की चोरी कर ली गई है और साथ ही नगदी की भी चोरी की गई है.

परिजनों ने घर का हाल देखा: गृहस्वामी के परिजन निक्की कुमारी दूबे ने बताया कि सुबह में जानकारी मिली कि मेरे भाई के घर पर चोरी की गई है. बताया गया कि सभी लोग बालाजी का दर्शन करने गए थे. चोरी की सूचना मिलने के बाद जब मैं घर पर पहुंची तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर से चोरों ने तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए के कीमती गहने और नगद गायब किए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाला: थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के गुलटेरा बाजार में एक किराए के मकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस चोर की तलाश को लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और पहचान में जुटी हुई है. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Madhubani Crime News: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.