पटना: दानापुर में दिनदहाड़े चोरों ने शाहपुर थाने के सरारी गुमटी स्थित अग्रणी होम के आईओबी नगर अपार्टमेंट के चार फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी की है. इस दौरान करीब पांच लाख की ज्वेलरी समेत एक लाख रुपये नगद की चोरी हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद दो चोर की तस्वीर के आधार पर चोर का सुराग लगाने में जुटी है. नगर में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं.
कीमती जेवरात की चोरी
बताया जाता है कि आईओबी (इंडियन ओवरसीस बैंक) नगर अपार्टमेंट के फेज वन के फ्लैट संख्या 103, 310, 407 में अज्ञात चोर फ्लैट के ताला को कटर से काट कर आराम से दिन-दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. फ्लैट संख्या 103 निवासी धर्मेंद्र कुमार गोवाहाटी में स्टेशन मास्टर के पर तैनात हैं. उनके बंद फ्लैट का ताला तोड़ करीब पांच हजार नगद समेत कीमती जेवरात चोरी कर ली गयी.
स्वास्थ्य कर्मी के पद पर तैनात
उसके फ्लैट नंबर 310 निवासी छात्र नीरज और रवि का आलमीरा तोड़ उनके अहम दस्तावेज ले गये. वारदात के वक्त वह दोनों परीक्षा देने पटना गये हुए थे. वहीं फ्लैट संख्या 407 निवासी प्रमोद कुमार सिन्हा बिहटा के पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे फ्लैट बंद कर बिहटा पीएचसी गये थे.
ताला तोड़ने का प्रयास
करीब दो बजे सूचना मिली कि फ्लैट में चोरी हो गयी है. सूचना पाकर जब अपने फ्लैट पहुंचे तो देखा कि बाहर का एक ताला टूटा हुआ है और अंदर का इंटरलॉक ताला तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन ताला नहीं टूटा. जिससे उनके फ्लैट में चोरी होने से बच गयी.
पूजा में गईं थी महिला
अपार्टमेंट के ए ब्लॉक फ्लैट नंबर जीओ-513 निवासी और सेवानिवृत पीएचडी कर्मी अरूण कुमार सिन्हा की पत्नी गीता कुमारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे वह अपने पुत्र अंशु को कमरे में छोड़ बाहर से ताला लगा कर दूसरी तल्ले पर रहने वाले एक पड़ोसी के घर पूजा में शामिल होने गई थी. करीब एक घंटे बाद वह लौटी तो, बाहर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखी तो, उनका पुत्र डर से कांप रहा था.
बेटे के साथ मारपीट
बेटे ने बताया कि दो लड़के आये थे. मुझे मारा और चुप रहने को कहा. जिसके बाद सभी सामान ले गये. गीता कुमारी ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो, आलमीरा टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरे पड़ा था. उन्होंने बताया कि आरमीरा में रखे करीब तीन लाख के जेवरात गायब थे. जिसमें हीरे और सोने की अंगूठी, कान की बाली, मंगटीगा, जीतीया और चांदी के कई कीमती जेवरात शामिल हैं.
फर्जी नाम और पता
इसके अलावा करीब एक लाख नगद रुपये भी चोर ले गये. वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि दो की संख्या में चोर आए थे. चोरी होने के बाद पता चला कि वह डायरी में फर्जी नाम और पता लिखवाकर चोरी को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि इस चोरी की घटना से वे काफी डरे हुए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
एसआई कमलेश ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद हुई है. वहीं थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोर गिरोह का सुराग लगा लेने का दावा किया है.