पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक (Theft In Patna) जारी है. जिले के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) में बीते रात बेखौफ चोरों ने जेसकॉन रेजिडेंसी अपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता, लेखापाल और व्यापारी समेत पांच बंद फ्लैटों के ताले को काटकर करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी की गई है. बताया जाता है कि बिजली कटने और बैटरी में फॉल्ट के कारण सीसीटीवी कैमरे में उन चोरों की तस्वीर कैद नहीं हो पाई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे फ्लैटों का जांच पड़ताल किया और अपार्टमेंट के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पटना सिटी में हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर में चोरी
पांच फ्लैट में चोरी: बताया जाता है कि थाने के रियाहशी इलाके के जज कॉलोनी स्थित जेसकॉन रेसिडेंसी अपार्टमेंट में बीते देर रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार से कूदकर अपार्टमेंट में घुस गया और उसके बाद अपार्टमेंट में बंद पड़े फ्लैट संख्या 104, 107, 202, 405, 502 के ताले को काटकर कमरे में प्रवेश कर गया और कमरे में रखे हुए आलमीरा, गोदरेज और दीवान के लॉक को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगद रूपए की चोरी कर लिया. चोरों ने बगल के फ्लैटों में लगे दरवाजे पर भीतर से देखने वाले आंख शीशे को दस के नोट फाड़कर चिपका दिया और कई फ्लैटों के बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया.
पटना में लेखापाल के फ्लैट से चोरी: फ्लैट संख्या 202 निवासी और लेखापाल एके उपाध्याय की बहन कीर्ति ने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने घटना की सूचना दी. सूचना पर गर्दनीबाग से पहुंची बहन जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर उसके होश उड़ गये. कमरे का सारा आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. कीर्ति ने बताया कि मेरे भाई अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए कोटा गये हुए हैं. उन्होंने बताया कि फोन से इस घटना की जानकारी अपने भाई को दे दी है और उनके आने के बाद चोरी हुई सामानों का आकलन किया जाएगा.
'जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर उसके होश उड़ गये. कमरे का सारा आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. मेरे भाई अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए कोटा गये हुए हैं. फोन से इस घटना की जानकारी अपने भाई को दे दी है और उनके आने के बाद चोरी हुई सामानों का आकलन किया जाएगा'. - कीर्ति, लेखापाल की बहन
उन्होंने बताया कि घर में मां के पुराने और नये लाखों के जेवरात फ्लैट में ही थे. जिससे चोरों ने चोरी कर लिए हैं. घटना के बारे में अपार्टमेंट में रहने वाले मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि फ्लैट संख्या 104 निवासी सतीश मिश्रा अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली गये हुए है और उनका फ्लैट का ताला काटकर चोरों ने अंदर घुसकर खंगाल दिया है. चोरों ने आलमीरा तोड़कर कीमती जेवरात और नगद लेकर निकल गये.
कार्यपालक अभियंता के फ्लैट में चोरी: फ्लैट संख्या 405 निवासी और कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार अपने फ्लैट को बंद कर पटना से बाहर गये हुए है. चोरों ने उनके भी फ्लैट के ताले को काटकर कीमती जेवरात और सामान की चोरी कर ली है. वहीं फ्लैट संख्या 107 निवासी व्यापारी राजा वर्मा फ्लैट बंद कर अपने गांव बक्सर के ब्रह्मपुर गये हुए है. उनसे फोन पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके आने के बाद ही चोरी गई सामान का पता चल पाएगा.
फ्लैट संख्या 502 निवासी अभय कुमार कुछ दिन पहले फ्लैट खाली कर दिये थे. जहां से चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा होगा. फ्लैट के मालिकों के आने के बाद चोरी गई जेवरात और नगद समेत अन्य कीमती सामान का आंकलन करने के बाद बताया जा सकता है. अपार्टर्मेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि चोरों ने करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की है.
अपार्टमेंट में रात में ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमेश कुमार ने बताया कि ''देर रात करीब एक बजे लाइन कट गया और अंधेरा हो गया था. जिससे चारों तरफ नजर दौड़ाने के बाद उसकी आंख लग गई. सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का शोर सुना तो पता पता चला कि बंद पड़े पांच फ्लैटों में चोरी हो गई है'- रमेश कुमार, गार्ड
ये भी पढ़ें-पटना में चोरों का आतंक, रातभर में एक साथ 7 फ्लैट में हुई चोरी
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए गार्ड रमेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में घटना के समय का फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाया है. बताया जाता है कि कैमरे के लिए लगाये गये हार्ड डिस्क में तकनीकी खराबी और अंधेरे के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल एक्सपर्ट से हार्ड डिस्क दिखाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक फ्लैट निवासी ने लिखित सूचना नहीं दी है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.