पटनाः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (student union elections 2022) मिली जीत शुभ संकेत है. छात्र नौजवान देश के भविष्य हैं. हमलोग अब जीवन के अंतिम पड़ाव पर है, आने वाला कल युवाओं का है. पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुद्दा प्रमुख रूप से छात्र चुनाव में रहा है. उक्त बाते सम्मान समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने कही. सोमवार को पटना में छात्र संघ चुनाव में विजेता सदस्यों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः 'नीतीश की मुहिम फ्लॉप' : सुशील मोदी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 'BJP मुक्त भारत का होगा आगाज'
आज का बीजेपी अटल-आडवाणी वाला नहींः ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश के पीएम से पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने का आग्रह किया. हाथ जोड़कर प्रार्थना की. लेकिन प्रधानमंत्री ने पीएम ने कुछ नहीं बोला. हम लोग बार-बार कहते हैं आज का बीजेपी अटल-आडवाणी वाला नहीं है. नीतीश कुमार जब सांसद थे तो उन्होंने एचआरडी मिनिस्टर मुरली मनोहर जोशी से इंजीनियरिंग कॉलेज को एनआईटी का दर्जा दिलाने की मांग की थी. मनोहर जी ने तुरंत दर्जा दे दिया.
टीवी पर सिर्फ़ पीएम दिखते हैंः देश में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का, पीएम ने 2 करोड़ नौकरी देने का ऐलान किया था लेकिन क्या 8 वर्षों में 16 करोड़ नौकरी मिली. देश में सिर्फ धार्मिक उन्माद की चर्चा होती है. भावना भड़का कर वोट लेने का काम होता है. प्रधानमंत्री का 10 साल का कार्यकाल हो रहा है उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया? पीएम मंदिर मंदिर घूम रहे हैं, टीवी पर सिर्फ़ पीएम कहां गए कैसा कपड़ा पहने यह दिखाया जाता है.
पीके पर भी निशाना साधाः नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास किया है. लोगों को रोड, बिजली, पानी का भा मिला. ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा. कहा कि एक रणनीतिकार थे जो 2018 छात्र संघ के चुनाव में कितना हंगामा किया, इसबार बिना कोई हंगामा जीत हासिल हुई. इसबार की जीत शुभ संकेत है. आगे और बेहतर होगा.
'' आज की भाजपा अटल-आडवाणी वाला नहीं है. नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री से पटना विवि को सेंट्रल बनाने की मांग की लेकिन उन्होनें न हां कहा न कोई जबाव दिया. भाजपा के पास कोई योजना नहीं है. भावना को भड़का कर वोट लिया जा रहा है. यह कितना दिन चलेगा. रोजगार और बेरोजगारी पर कोई काम नहीं हो रहा है.'' -ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू