भागलपुर: डाक विभाग लगातार बिहार के प्रसिद्ध चीजों को अपने माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर तक भेजकर मुनाफा कमा रहा है. बीते दिनों मकर संक्रांति के दौरान डाक विभाग ने गया के मशहूर तिलकुट को गया से मंगा कर अन्य शहरों में पहुंचाया था. अब डाक विभाग ने मिथिलांचल के मशहूर मखाना और आचार को भी आप तक पहुंचाएगा. अब आप घर बैठे मखाना और मिथिलांचल के अचार का स्वाद ले सकेंगे.
मिथिला के मखाना की मांग देश-दुनिया में भी
इसके लिए डाक प्रमंडल व नातुराल्य प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है. इस संबंध में पूर्वी क्षेत्र के डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार ने संबंधित डाक्टरों से मखाना की बिक्री को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. बता दें कि मिथिला के मखाना की मांग देश दुनिया में भी है. बीते कुछ वर्षों में डाक विभाग द्वारा तिलकुट और आम की बिक्री भी की गई थी. और अब मिथिलांचल के मशहूर अचार और मखाना की बिक्री भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'
ऑर्डर पर भी मंगवा सकते हैं
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार ने डाकघरों से मिथिलांचल के मशहूर मखाना और अचार की बिक्री को लेकर नातुराल्य प्राइवेट लिमिटेड से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा मिथिलांचल के मशहूर दोनों प्रोडक्ट्स को अन्य शहरों में भेजा जाएगा. लोग अपने घर बैठे ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी डाकघर में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार पर तेज प्रताप का निशाना- 'नीतीश ने इस बार अपराधियों को बनाया मंत्री'
कई प्रोडक्ट्स हैं शामिल
बता दें कि मिथिला के मखाना में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स हैं. फूल मखाना में छह प्रकार व तीन से चार प्रकार की मखाना खीर है. इंस्टेंट मखाना मिल्क शेक 5 तरह का है. मखाना लावा 8 प्रकार का है. इसके साथ 16 अलग-अलग प्रकार के अचार हैं. कुल मिलाकर 40 से ज्यादा मिथिला मखाना प्रोडक्ट की बिक्री डाक घर से होगी.
बता दें कि देश के लगभग 15 हजार हेक्टेयर में मखाना की खेती होती है. इसमें से 80 से 90 फीसदी अकेले बिहार में होता है. इसमें भी 70 फीसदी हिस्सा केवल मिथिलांचल में होता है. जिसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों में मखाना का सर्वाधिक उत्पादन होता है.