ETV Bharat / state

VIDEO: मनेर के आधा दर्जन पंचायत जलमग्न, बाढ़ में डूबा लोगों का आशियाना, नहीं पहुंच रही मदद - flood in patna

बिहार में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. गंगा और सोन नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. पटना के मनेर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत जलमग्न हो चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर..

FLOOD IN MANER
FLOOD IN MANER
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:06 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों हो रही तेज बारिश (Rain In Bihar) के कारण गंगा (Ganga River) और सोन का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण अब पटना से सटे दियारा इलाके में तबाही देखने को मिल रही है. पटना से सटे मनेर प्रखंड के दियारा इलाके के आधा दर्जन पंचायत पूरी तरह जलमग्न हो (Flood Condition In Maner) चुके हैं. बीजेपी नेता जीवन कुमार ने इन इलाकों का दौरा किया.

यह भी पढ़ें- पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी

गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पंचायत के हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. मनेर प्रखंड के दियारा इलाके के हल्दी छपरा बाजार ,नयका बाजार, महावीर टोला, रामनगर, छिहत्तर टोला, रत्नटोला, मनेर राम घाट पुल, हुलासी टोला, इसलामगंज आदि गांव में 5 से 6 फीट तक गंगा का पानी बढ़ चुका है. गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.

देखें वीडियो

बाढ़ के कारण इन गांव में लगे हजारों एकड़ में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है. वहीं बाढ़ में फंसे गांव के लोगों को अब तक सरकार की तरफ से मदद ना मिलने के कारण काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि केवल सरकार कागजों पर ही काम करती है और भाषण देती रहती है. लेकिन अभी तक दियारा के निचली इलाकों में सरकारी मदद तक नहीं पहुंची है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत शिविर और सहायता पीड़ितों तक नहीं पहुंच पा रही है.

इस साल बाढ़ बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. लोग तैरकर आ जा रहे हैं. सरकार की ओर से नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है. ऊंचे स्थानों में लोग शरण लिए हुए हैं. मवेशी के चारा की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हमारे फसल बर्बाद हो चुके है.- बबन यादव, ग्रामीण

कुछ दिन पहले पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मनेर क्षेत्र के दियारा इलाके का जायजा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार की तरफ से सहायता पहुंचाई जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन की तरफ से दो बड़े नाव की व्यवस्था की गई है.

वहीं पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता सह हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार सोनी ने यहां पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

'बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. बाढ़ के कारण कई गांव डूब चुके हैं. खासकर मनेर का दियारा क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. मनेर के आधा दर्जन पंचायत पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. गांव के किसान भी काफी परेशान हैं. तकरीबन हजारों एकड़ में लगी फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. सरकार को जल्द से जल्द इन लोगों तक मदद पहुंचानी चाहिए.'- जीवन कुमार, संयोजक, हिंदू जागरण मंच सह भाजपा नेता

बाढ़ में फंसे गांव के लोगों की मांग है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाय. साथ ही उन्होंने सरकार से तत्काल प्रभावित गांव में नाव की व्यवस्था करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि गांव में मेडिकल टीम की भी व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि बाढ़ जैसे हालात में कई बीमारियां भी फैल रही है.

बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सरकार की तरफ से राहत शिविर तो चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक दियारा क्षेत्र के निचली इलाके में लोगों के पास सरकार की सहायता नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण इलाके के लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल 6 फीट तक गंगा का पानी चढ़ चुका है जिसके कारण लोगों के साथ साथ पशुओं के लिए चारा लाने में काफी समस्या हो रही है.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर में नेशनल हाईवे बाढ़ के पानी में डूबा, जोखिम उठाकर आ-जा रहे लोग

यह भी पढ़ें- भागलपुर: सामुदायिक किचन का संचालन कर बाढ़ पीड़ितों को खिलाया जा रहा भोजन, 750 परिवार लिए हुए हैं शरण

पटना: बिहार में इन दिनों हो रही तेज बारिश (Rain In Bihar) के कारण गंगा (Ganga River) और सोन का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण अब पटना से सटे दियारा इलाके में तबाही देखने को मिल रही है. पटना से सटे मनेर प्रखंड के दियारा इलाके के आधा दर्जन पंचायत पूरी तरह जलमग्न हो (Flood Condition In Maner) चुके हैं. बीजेपी नेता जीवन कुमार ने इन इलाकों का दौरा किया.

यह भी पढ़ें- पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी

गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पंचायत के हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. मनेर प्रखंड के दियारा इलाके के हल्दी छपरा बाजार ,नयका बाजार, महावीर टोला, रामनगर, छिहत्तर टोला, रत्नटोला, मनेर राम घाट पुल, हुलासी टोला, इसलामगंज आदि गांव में 5 से 6 फीट तक गंगा का पानी बढ़ चुका है. गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.

देखें वीडियो

बाढ़ के कारण इन गांव में लगे हजारों एकड़ में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है. वहीं बाढ़ में फंसे गांव के लोगों को अब तक सरकार की तरफ से मदद ना मिलने के कारण काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि केवल सरकार कागजों पर ही काम करती है और भाषण देती रहती है. लेकिन अभी तक दियारा के निचली इलाकों में सरकारी मदद तक नहीं पहुंची है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां सरकार की तरफ से चलाए जा रहे राहत शिविर और सहायता पीड़ितों तक नहीं पहुंच पा रही है.

इस साल बाढ़ बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. लोग तैरकर आ जा रहे हैं. सरकार की ओर से नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है. ऊंचे स्थानों में लोग शरण लिए हुए हैं. मवेशी के चारा की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हमारे फसल बर्बाद हो चुके है.- बबन यादव, ग्रामीण

कुछ दिन पहले पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मनेर क्षेत्र के दियारा इलाके का जायजा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार की तरफ से सहायता पहुंचाई जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन की तरफ से दो बड़े नाव की व्यवस्था की गई है.

वहीं पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता सह हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार सोनी ने यहां पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

'बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. बाढ़ के कारण कई गांव डूब चुके हैं. खासकर मनेर का दियारा क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. मनेर के आधा दर्जन पंचायत पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. गांव के किसान भी काफी परेशान हैं. तकरीबन हजारों एकड़ में लगी फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. सरकार को जल्द से जल्द इन लोगों तक मदद पहुंचानी चाहिए.'- जीवन कुमार, संयोजक, हिंदू जागरण मंच सह भाजपा नेता

बाढ़ में फंसे गांव के लोगों की मांग है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाय. साथ ही उन्होंने सरकार से तत्काल प्रभावित गांव में नाव की व्यवस्था करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि गांव में मेडिकल टीम की भी व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि बाढ़ जैसे हालात में कई बीमारियां भी फैल रही है.

बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सरकार की तरफ से राहत शिविर तो चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक दियारा क्षेत्र के निचली इलाके में लोगों के पास सरकार की सहायता नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण इलाके के लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल 6 फीट तक गंगा का पानी चढ़ चुका है जिसके कारण लोगों के साथ साथ पशुओं के लिए चारा लाने में काफी समस्या हो रही है.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर में नेशनल हाईवे बाढ़ के पानी में डूबा, जोखिम उठाकर आ-जा रहे लोग

यह भी पढ़ें- भागलपुर: सामुदायिक किचन का संचालन कर बाढ़ पीड़ितों को खिलाया जा रहा भोजन, 750 परिवार लिए हुए हैं शरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.