ETV Bharat / state

शराब तस्करों का साथ देने वाले 211 पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, पूरा डेटा खंगाल रहा है मुख्यालय

बिहार पुलिस मुख्यालय उन पुलिसकर्मियों पर सख्त हुआ है जिन्हें मद्य निषेध कानून को लागू करवाने में लापरवाही बरतने के कारण बर्खास्त किया गया है. मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों से ऐसे 211 पुलिसकर्मियों का डेटा मांगा है.

patna
पुलिस मुख्यालय पटना
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:16 PM IST

पटना: मद्य निषेध कानून को लागू करवाने में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने कड़ा रुख अपनाया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध विभाग ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से शराब के मामलों को लेकर बर्खास्त किए गए पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदारों समेच सभी जवानों के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने को कहा है. पुलिस मुख्यालय ने इन सभी के बारे में जानकारी 6 अप्रैल 2021 तक मांगी है.

मुख्यालय द्वारा इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है. मद्य निषेध के मामले में बर्खास्त किए गए पुलिस कर्मियों को लेकर मुख्यालय ने मध निषेध विभाग को ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है जिनको ऐसे मामलों में लापरवाही करने के कारण विभागीय कार्रवाई के बाद बर्खास्त कर दिया गया है.

police mukhyalay
211 पुलिसकर्मियों का डेटा

इसे भी पढ़ें: शराब माफिया ने सरकारी स्कूल को बनाया तस्करी का अड्डा, टॉयलेट से 43 बोतल दारू बरामद

मुख्यालय ने मांगे हैं 211 पुलिसकर्मियों के नाम
मुख्यालय ने इन लोगों के नाम इसलिए मांगे हैं ताकि उनके बारे में यह पता लगाया जा सके कि क्या वे शराब व्यवसाय में संलिप्त हैं या नहीं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने शराब मामले में बर्खास्त किए गए 211 पुलिसकर्मियों के घर का पता और मोबाइल नंबर भी मांगा है.

बर्खास्त पुलिसकर्मियों में पदाधिकारी, सिपाही चौकीदार से लेकर होम गार्ड तक के जवान हैं. पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध प्रभाग के आईजी ने सभी जिलों के एसपी, रेल एसपी और बिहार सैन्य पुलिस के 1, 7,2 और 10 के कमांडेंट को पत्र लिखा है.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले मुजफ्फरपुर में एक बर्खास्त दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. यह दारोगा गलत बेल पर जेल से छूटा था. वह शराब के मामले में बर्खास्त हुआ था. जेल से छूटने के बाद भी वह शराब के धंधे में संलिप्त मिला. मद्य निषेध कानून लागू करने में लापरवाही बरतने वाले सभी 211 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करके विभागीय कार्रवाई के बाद उन्हें बर्खास्त किया गया है.

पटना: मद्य निषेध कानून को लागू करवाने में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने कड़ा रुख अपनाया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध विभाग ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से शराब के मामलों को लेकर बर्खास्त किए गए पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदारों समेच सभी जवानों के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने को कहा है. पुलिस मुख्यालय ने इन सभी के बारे में जानकारी 6 अप्रैल 2021 तक मांगी है.

मुख्यालय द्वारा इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है. मद्य निषेध के मामले में बर्खास्त किए गए पुलिस कर्मियों को लेकर मुख्यालय ने मध निषेध विभाग को ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है जिनको ऐसे मामलों में लापरवाही करने के कारण विभागीय कार्रवाई के बाद बर्खास्त कर दिया गया है.

police mukhyalay
211 पुलिसकर्मियों का डेटा

इसे भी पढ़ें: शराब माफिया ने सरकारी स्कूल को बनाया तस्करी का अड्डा, टॉयलेट से 43 बोतल दारू बरामद

मुख्यालय ने मांगे हैं 211 पुलिसकर्मियों के नाम
मुख्यालय ने इन लोगों के नाम इसलिए मांगे हैं ताकि उनके बारे में यह पता लगाया जा सके कि क्या वे शराब व्यवसाय में संलिप्त हैं या नहीं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने शराब मामले में बर्खास्त किए गए 211 पुलिसकर्मियों के घर का पता और मोबाइल नंबर भी मांगा है.

बर्खास्त पुलिसकर्मियों में पदाधिकारी, सिपाही चौकीदार से लेकर होम गार्ड तक के जवान हैं. पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध प्रभाग के आईजी ने सभी जिलों के एसपी, रेल एसपी और बिहार सैन्य पुलिस के 1, 7,2 और 10 के कमांडेंट को पत्र लिखा है.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले मुजफ्फरपुर में एक बर्खास्त दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. यह दारोगा गलत बेल पर जेल से छूटा था. वह शराब के मामले में बर्खास्त हुआ था. जेल से छूटने के बाद भी वह शराब के धंधे में संलिप्त मिला. मद्य निषेध कानून लागू करने में लापरवाही बरतने वाले सभी 211 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करके विभागीय कार्रवाई के बाद उन्हें बर्खास्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.