सहरसा: बिहार में भाजपा कोटे से पहली बार कला संस्कृति मंत्री बने आलोक रंजन के अपने सहरसा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं आज परिसदन पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत
'पटना के मोइनुल हक स्टेडियम सहित बिहार के विभिन्न जिलों के स्टेडियम की सूरत बदलेगी. वहीं, राज्य सहित जिलों के खेलों को भी बढ़ावा देते हुये खेलों को आगे बढ़ाया जाएगा. सहरसा जिला को भी बिहार में कला और संस्कृति विभाग का विकास करने का अवसर प्राप्त हुआ है. आज से दो दिन पूर्व विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद पूरे राज्य में खेल का कैसे विकास हो, कैसे राज्य के कलाकार के कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए. इन सभी विषयों पर समीक्षा करते हुए आज हम इतना ही कह सकते हैं कि इस विभाग का काम जल्द ही पूरे बिहार में दिखने लगेगा'.-आलोक रंजन, कला संस्कृति मंत्री
ये भी पढ़ें..बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.61 लाख के पार, अब तक 1524 लोगों की मौत
आलोक रंजन ने की बैठक
आलोक रंजन ने आगे कहा कि जहां तक सहरसा की बात है, सहरसा में भी इस विभाग से संबंधित जो भी विकास है, सहरसा का मुख्य स्टेडियम, सहरसा के प्रत्येक प्रखंड को स्टेडियम का निर्माण, सहरसा के कलाकारों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए जो भी सुविधा उपलब्ध कराना हो या पुरातात्विक दृष्टि से सहरसा का सूर्य मंदिर कन्दाहा, इसका भी सर्वेक्षण करने के साथ-साथ, जो भी विकास के लिए हमलोग कर सकते है, बढ़ाने का काम करेंगे.