पटना: सोमवार की शाम एटीएस ने राजधानी पटना से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संघटन जमीयत उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं. देर रात दोनों की पेशी मजिस्ट्रेट के सामने कराई गई है.
एटीएस ने दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की अनुमति के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. वहीं, पेशी के दौरान दोनों आतंकियों को काले नकाब में लाया गया. इस दौरान इनमें से एक आतंकी ने मीडिया कैमरे के सामने उंगली दिखाकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
क्या कोई बड़ी साजिश का इशारा
कैमरे में तर्जनी उंगली दिखाते हुए आतंकी किस बात की ओर इशारा कर रहा था, ये एक बड़ा सवाल है. बताते चले कि अगस्त 2013 में, जब इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक यासीन भटकल और उसके साथी असदुद्दीन हैदर उर्फ हड्डी को गिरफ्तार कर पटना लाया गया था. इन्होंने भी मीडिया के कैमरा को देखते ही अपनी तर्जनी उंगली दिखाई थी.
उसके बाद हुआ था ब्लास्ट
इसके बाद अक्टूबर 2013 में गांधी मैदान में ब्लास्ट हुआ, तो तस्वीर सामने थी कि आखिर इस उंगली का क्या मतलब था. और आज एक बार फिर 25 मार्च की देर शाम गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते हैं अबू सुल्तान ने मीडिया के सामने अपनी तर्जनी उंगली दिखाकर फिर एक सवाल खड़ा कर दिया.
पूछताछ में बड़ा खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों आतंकियों से एटीएस की टीम में पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दोनों आतंकी बौद्ध धार्मिक स्थलों और दूसरे महत्वपूर्ण स्थलों की रेकी कर रहे थे. अब तक यह दोनों आतंकी बिहार के पटना, गया के अलावा कोलकाता, केरल और दिल्ली की कई जगहों की रेकी कर चुके हैं. रेकी करने के साथ साथ ही भारतीय मुस्लिम युवकों को अपने आतंकी संगठन से जोड़ना इनका मुख्य मकसद था.
कौन हैं ये आतंकी
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान खैरुल मंडल और अबु सुल्तान के रूप में हुई है. ये दोनों पटना जंक्शन के पास स्थित मदनी मुसाफिरखाना में रह रहे थे. एटीएस ने इनके पास से पुलवामा घटना के बाद जम्मू कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आदेशों की फोटोकॉपी बरामद की है.
क्या-क्या हुआ बरामद
इसके अलावा एटीएस ने आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संघटनो के पोस्टर और पम्पलेट के अलावा मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है. एटीएस ने इनके पास से नकली पासपोर्ट और फेक आईडी भी बरामद किया है. फिलहाल एटीएस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.