ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराये को लेकर बिहार सरकार और दिल्ली सरकार में ठनी - संजय झा

दिल्ली सरकार के नोडल पदाधिकारी पीके गुप्ता ने बिहार के नोडल पदाधिकारी प्रत्यय अमृत को लिखी थी. जिसमें कहा गया कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर श्रमिक ट्रेन का किराया दिल्ली सरकार देगी. बस फिर क्या था, बिहार की सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी ने दिल्ली सरकार के इस दावे को झूठा करार देते हुए पलटवार किया है.

tension
tension
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:24 AM IST

पटना: प्रवासी श्रमिकों के किराया चुकाने के दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के दावे पर दिल्ली से लेकर बिहार तक सियासी तूफान खड़ा हो गया है. श्रमिकों के किराए को लेकर दोनों सरकारें आमने-सामने हैं.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के उस पत्र को जारी कर दिया, जिसमें उसने बिहार के आपदा राहत के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से उसके बदले टिकट के पैसे मांगे और तर्क दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वादे के अनुसार इन लोगों को पैसा ना देकर दिल्ली सरकार को पैसे देंगे.

संजय झा: 'गोपाल राय ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं'

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर लिखा- श्रीमान अरविंद केजरीवाल जी! झूठ के साथ समस्या यही है कि आप भूल जाते हैं कि कब क्या बोल चुके हैं? अब देखिए न, आपके मंत्री गोपाल राय ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेन का किराया आपकी सरकार देगी, फिर चिट्ठी भेजकर हमसे पैसे भी मांगते हैं.

संजय झा: 'इतनी ओछी राजनीति करें, शोभा नहीं देता'

संजय झा ने आगे लिखा- माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि हम श्रमिकों को भाड़े की रकम के अलावा 500 रुपए अतिरिक्त भी देंगे, तो दिनदहाड़े दिल्ली सरकार के मंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं? यह तो नीतिगत बात है, लेकिन आप #Covid_19 के समय भी इतनी ओछी राजनीति करें, शोभा नहीं देता.'

अजय आलोक: 'बिहार सरकार से रिम्बर्श की बात कही गई'

वहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने अपने ट्वीट में एक लेटर भी शेयर किया है जिसमें दावा किया है कि दिल्ली सरकार एकमुश्त टिकट ख़रीद रही है जिसे बाद में बिहार सरकार से रिम्बर्श की बात कही गई है.

बीजेपी: 'आप और अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला'

किराए की राजनीति आगे बढ़ी तो बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक पत्र को शेयर करते हुए बिहार एवं दिल्ली के लोगों से अपील है कि संलग्न पत्र को पढ़ें. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला कि बिहार जाने वाले अप्रवासियों का ट्रेन किराया वो दे रहे हैं. उस झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा. हकीकत यह है कि सभी का किराया बिहार सरकार दे रही है. 'फर्जीवाल का फर्जीवाड़ा.'

तेजस्वी: 'दिल्ली सरकार को तहें दिल से शुक्रिया'

हालांकि किराए पर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया और दिल्ली सरकार शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा- दिल्ली सरकार को तहें दिल से शुक्रिया।हमने मज़दूर भाइयों को बिहार ले जाने हेतु 50 ट्रेन उपलब्ध कराने का वादा किया था. चूंकि बिहार सरकार असमर्थ है, इसलिए ज़िम्मेवार विपक्ष के नाते हम दिल्ली सरकार को बिहार जाने वाली इतनी ट्रेनों की किराया राशि मुहैया कराने के एकदम इच्छुक है.'

क्या था दिल्ली सरकार के मंत्री का ट्वीट?

दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली से 1200 मजदूर को लेकर दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार के लिए ट्रेन को रवाना किया गया. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होनें लिखा- 'श्रमिकों को लेकर दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन. ट्रेन में सवार सभी 1200 लोगों का किराया देगी अरविंद केजरीवाल सरकार.'

पटना: प्रवासी श्रमिकों के किराया चुकाने के दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के दावे पर दिल्ली से लेकर बिहार तक सियासी तूफान खड़ा हो गया है. श्रमिकों के किराए को लेकर दोनों सरकारें आमने-सामने हैं.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के उस पत्र को जारी कर दिया, जिसमें उसने बिहार के आपदा राहत के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से उसके बदले टिकट के पैसे मांगे और तर्क दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वादे के अनुसार इन लोगों को पैसा ना देकर दिल्ली सरकार को पैसे देंगे.

संजय झा: 'गोपाल राय ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं'

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर लिखा- श्रीमान अरविंद केजरीवाल जी! झूठ के साथ समस्या यही है कि आप भूल जाते हैं कि कब क्या बोल चुके हैं? अब देखिए न, आपके मंत्री गोपाल राय ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेन का किराया आपकी सरकार देगी, फिर चिट्ठी भेजकर हमसे पैसे भी मांगते हैं.

संजय झा: 'इतनी ओछी राजनीति करें, शोभा नहीं देता'

संजय झा ने आगे लिखा- माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि हम श्रमिकों को भाड़े की रकम के अलावा 500 रुपए अतिरिक्त भी देंगे, तो दिनदहाड़े दिल्ली सरकार के मंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं? यह तो नीतिगत बात है, लेकिन आप #Covid_19 के समय भी इतनी ओछी राजनीति करें, शोभा नहीं देता.'

अजय आलोक: 'बिहार सरकार से रिम्बर्श की बात कही गई'

वहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने अपने ट्वीट में एक लेटर भी शेयर किया है जिसमें दावा किया है कि दिल्ली सरकार एकमुश्त टिकट ख़रीद रही है जिसे बाद में बिहार सरकार से रिम्बर्श की बात कही गई है.

बीजेपी: 'आप और अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला'

किराए की राजनीति आगे बढ़ी तो बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक पत्र को शेयर करते हुए बिहार एवं दिल्ली के लोगों से अपील है कि संलग्न पत्र को पढ़ें. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला कि बिहार जाने वाले अप्रवासियों का ट्रेन किराया वो दे रहे हैं. उस झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा. हकीकत यह है कि सभी का किराया बिहार सरकार दे रही है. 'फर्जीवाल का फर्जीवाड़ा.'

तेजस्वी: 'दिल्ली सरकार को तहें दिल से शुक्रिया'

हालांकि किराए पर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया और दिल्ली सरकार शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा- दिल्ली सरकार को तहें दिल से शुक्रिया।हमने मज़दूर भाइयों को बिहार ले जाने हेतु 50 ट्रेन उपलब्ध कराने का वादा किया था. चूंकि बिहार सरकार असमर्थ है, इसलिए ज़िम्मेवार विपक्ष के नाते हम दिल्ली सरकार को बिहार जाने वाली इतनी ट्रेनों की किराया राशि मुहैया कराने के एकदम इच्छुक है.'

क्या था दिल्ली सरकार के मंत्री का ट्वीट?

दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली से 1200 मजदूर को लेकर दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार के लिए ट्रेन को रवाना किया गया. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होनें लिखा- 'श्रमिकों को लेकर दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन. ट्रेन में सवार सभी 1200 लोगों का किराया देगी अरविंद केजरीवाल सरकार.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.