ETV Bharat / state

पटना: अस्थायी रैन बसेरा का शुभारंभ, असहाय लोगों को ठंढ में मिलेगी राहत - Temporary night shelters for homeless people

शहर में बना रैन बसेरा गरीबों का आसरा बना हुआ है. इसमें रजाई एवं गद्दे सहित कुल 30 बिस्तर की व्यवस्था है. साथ ही वहां पर अलाव भी जलाया जा रहा है. मेयर सीता साहू ने कहा कि अब कोई भी राजधानी पटना में ठंड की ठिठुरन से परेशान नहीं होगा. उन सभी के लिये निगम का सार्थक प्रयास अलाव तथा गर्म चादर की व्यवसथा की गई है.

patna
अस्थायी रैन बसेरा
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 12:15 PM IST

पटना: जिले में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है. इन दिनों रात का तापमान तेजी से घट रहा है. ऐसे में लोगों को सिर छिपाने के लिए छत की जरूरत पड़ने लगी है. ऐसे में शहर के नगर निगम सिटी अंचल द्वारा असहाय मकान विहीन गरीबों के लिये अस्थायी रैन बसेरा का शुभारंभ पटना की मेयर सीता साहू ने किया है.

असहाय लोगों के लिये अच्छी पहल
चौक शिकारपुर स्थित 30 वेड का यह अस्थाई रैन-बसेरा में चौकी, ठंड से बचने के लिये कम्बल और आलाव की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि स्वच्छ पटना सुंदर पटना बनाने में जो नगर निगम ने काम किया है. उसी के साथ मकान विहीन असहाय लोगों के लिये रैन बसेरा बनाकर अच्छी पहल की है. जिससे नगर निगम के प्रति लोग जुड़ेंगे और उनकी योजनाओं को सार्थक बनायेंगे.

कई जगहों पर रैन बसेरा बनाने की योजना
पटना नगर निगम की ओर से पटना सिटी के कई जगहों पर रैन बसेरा बनाने की योजना है. वहीं अजीमाबाद अंचल में भी 50 बेड और सिटी अंचल में 30 वेड के बने रैन बसेरा का भी पटना की शुभारंभ मेयर सीता साहू ने किया. ठंड ने असर दिखना शुरू कर दिया है. ऐसे में ठेले, खोमचे, रेहड़ी वालों को रात बिताने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पटना: जिले में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है. इन दिनों रात का तापमान तेजी से घट रहा है. ऐसे में लोगों को सिर छिपाने के लिए छत की जरूरत पड़ने लगी है. ऐसे में शहर के नगर निगम सिटी अंचल द्वारा असहाय मकान विहीन गरीबों के लिये अस्थायी रैन बसेरा का शुभारंभ पटना की मेयर सीता साहू ने किया है.

असहाय लोगों के लिये अच्छी पहल
चौक शिकारपुर स्थित 30 वेड का यह अस्थाई रैन-बसेरा में चौकी, ठंड से बचने के लिये कम्बल और आलाव की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि स्वच्छ पटना सुंदर पटना बनाने में जो नगर निगम ने काम किया है. उसी के साथ मकान विहीन असहाय लोगों के लिये रैन बसेरा बनाकर अच्छी पहल की है. जिससे नगर निगम के प्रति लोग जुड़ेंगे और उनकी योजनाओं को सार्थक बनायेंगे.

कई जगहों पर रैन बसेरा बनाने की योजना
पटना नगर निगम की ओर से पटना सिटी के कई जगहों पर रैन बसेरा बनाने की योजना है. वहीं अजीमाबाद अंचल में भी 50 बेड और सिटी अंचल में 30 वेड के बने रैन बसेरा का भी पटना की शुभारंभ मेयर सीता साहू ने किया. ठंड ने असर दिखना शुरू कर दिया है. ऐसे में ठेले, खोमचे, रेहड़ी वालों को रात बिताने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.