ETV Bharat / state

पटना: मीठापुर बस स्टैंड में बना अस्थाई कंट्रोल रूम, लोगों को किया जा रहा जागरूक - मीठापुर बस स्टैंड में कंट्रोल रूम

मीठापुर बस स्टैंड में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस दौरान अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Mithapur bus stand
Mithapur bus stand
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 6:43 PM IST

पटना: अनलॉक-1 के दूसरे दिन पटना के मीठापुर बस स्टैंड में गाड़ियों का काफी आवागमन देखने को मिला. परिवहन विभाग की तरफ से एक जून से सार्वजनिक वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है. जिसके बाद से 1 जून को बिहार के सुदूर जिले से रात में खुली बसें मंगलवार को सुबह पटना के मीठापुर बस स्टैंड पहुंची.

बस को किया जा रहा सेनेटाइज
बस स्टैंड पहुंचने के बाद सभी बसों को जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सेनेटाइज कराया गया. बस स्टैंड के सामने जिला प्रशासन की तरफ से एक अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है.

मीठापुर बस स्टैंड के सामने बने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में मथानिया जकनपुर थाना के पुलिसकर्मी के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं. इस दौरान वो लगातार सिपाहियों को बस स्टैंड में भेजकर इस बात का निरीक्षण करा रहे हैं कि सभी के चेहरे पर मास्क है या नहीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मास्क पहनने की अपील
कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी बस स्टैंड में बसों के सेनेटाइजेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही साउंड सिस्टम के माध्यम से लगातार संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में अनाउंसमेंट कर रहे हैं. अनाउंसमेंट के दौरान अधिकारी सभी से चेहरे पर मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील कर रहे हैं.

हाथों में ग्लव्स का प्रयोग
कंट्रोल रूम में तैनात दंडाधिकारी कृष्ण देव चौधरी ने बताया कि यहां यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी खांसी-सर्दी से संक्रमित व्यक्ति बस से यात्रा ना करे. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से कोविड-19 के दौरान बसों के संचालक के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही लोगों के बीच पर्चे भी बांटे जा रहे हैं. साथ ही लगातार वह टीम भेजकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बस स्टैंड परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने ना घूमे और ड्राइवर और कंडक्टर चेहरे पर मास्क के साथ हाथों में ग्लव्स का भी प्रयोग करें.

patna
यात्रियों के हाथों को किया जा रहा सेनेटाइज

सावधानी बरत रहे ड्राइवर
मीठापुर बस स्टैंड से नवादा के लिए रवाना हो रही बस के ड्राइवर रंजीत कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों के उतरने के बाद बस को सेनेटाइज किया जा रहा है. बस में चढ़ने से पहले गेट पर कंडक्टर यात्रियों के हाथों को सेनेटाइज करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह भी गाड़ी चलाते वक्त तमाम सावधानी बरत रहे हैं.

पटना: अनलॉक-1 के दूसरे दिन पटना के मीठापुर बस स्टैंड में गाड़ियों का काफी आवागमन देखने को मिला. परिवहन विभाग की तरफ से एक जून से सार्वजनिक वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है. जिसके बाद से 1 जून को बिहार के सुदूर जिले से रात में खुली बसें मंगलवार को सुबह पटना के मीठापुर बस स्टैंड पहुंची.

बस को किया जा रहा सेनेटाइज
बस स्टैंड पहुंचने के बाद सभी बसों को जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सेनेटाइज कराया गया. बस स्टैंड के सामने जिला प्रशासन की तरफ से एक अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है.

मीठापुर बस स्टैंड के सामने बने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में मथानिया जकनपुर थाना के पुलिसकर्मी के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं. इस दौरान वो लगातार सिपाहियों को बस स्टैंड में भेजकर इस बात का निरीक्षण करा रहे हैं कि सभी के चेहरे पर मास्क है या नहीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मास्क पहनने की अपील
कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी बस स्टैंड में बसों के सेनेटाइजेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही साउंड सिस्टम के माध्यम से लगातार संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में अनाउंसमेंट कर रहे हैं. अनाउंसमेंट के दौरान अधिकारी सभी से चेहरे पर मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करने की भी अपील कर रहे हैं.

हाथों में ग्लव्स का प्रयोग
कंट्रोल रूम में तैनात दंडाधिकारी कृष्ण देव चौधरी ने बताया कि यहां यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी खांसी-सर्दी से संक्रमित व्यक्ति बस से यात्रा ना करे. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से कोविड-19 के दौरान बसों के संचालक के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही लोगों के बीच पर्चे भी बांटे जा रहे हैं. साथ ही लगातार वह टीम भेजकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बस स्टैंड परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने ना घूमे और ड्राइवर और कंडक्टर चेहरे पर मास्क के साथ हाथों में ग्लव्स का भी प्रयोग करें.

patna
यात्रियों के हाथों को किया जा रहा सेनेटाइज

सावधानी बरत रहे ड्राइवर
मीठापुर बस स्टैंड से नवादा के लिए रवाना हो रही बस के ड्राइवर रंजीत कुमार ने बताया कि सभी यात्रियों के उतरने के बाद बस को सेनेटाइज किया जा रहा है. बस में चढ़ने से पहले गेट पर कंडक्टर यात्रियों के हाथों को सेनेटाइज करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह भी गाड़ी चलाते वक्त तमाम सावधानी बरत रहे हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.