पटना: बिहार में बढ़ते करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश के तमाम 4500 मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा और चर्च को आगामी 31 तारीख तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस वजह से राजधानी पटना के मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर ताला लगा हुआ है. भक्त और भगवान के बीच दूरी बढ़ गई है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-bihar-tempel-band-due-to-corona-7209154_22032020102250_2203f_00682_546.jpg)
दरअसल, कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार ने निर्देश जारी किया था. पटना में सरकार के निर्देशों का बखूबी पालन किया जा रहा है. कोरोना की वजह से भगवान भी कैद नजर आ रहे हैं. पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित शिव मंदिर में शांति पसरी है. कभी यहां हजारों की संख्या में सुबह-शाम आम जनता पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते थी. सरकार के निर्देश के बाद उन्हें पूजा करने से रोक लगा दी गई है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-bihar-tempel-band-due-to-corona-7209154_22032020102250_2203f_00682_989.jpg)
मंदिरों में लटका ताला
पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित साईं मंदिर और चर्च में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गेट पर ताला बंद किया गया है. साथ ही एक नोटिस भी चिपकाया गया है. इसमें लिखा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सभी मंदिर, मस्जिदों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, आम जनता भी घरों से बाहर निकलने में परहेज करती नजर आ रही है.
भारत में कोरोना के आंकड़ें
बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 हो गयी है. जबकि 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि इस मामले में बिहार की स्थिति संतोषजनक है, यहां कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.