ETV Bharat / state

कोरोना के कारण कैद हुए भगवान‍! मंदिरों के बाहर लटका ताला - temple closed due to outbreak of coronavirus in patna

पटना के तमाम धार्मिक स्थलों को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर मंदिर गेट के बाहर नोटिस चिपकाया गया है.

मंदिरों में ताला
मंदिरों में ताला
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 10:45 AM IST

पटना: बिहार में बढ़ते करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश के तमाम 4500 मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा और चर्च को आगामी 31 तारीख तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस वजह से राजधानी पटना के मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर ताला लगा हुआ है. भक्त और भगवान के बीच दूरी बढ़ गई है.

patna
मंदिरों के बाहर लटका नोटिस

दरअसल, कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार ने निर्देश जारी किया था. पटना में सरकार के निर्देशों का बखूबी पालन किया जा रहा है. कोरोना की वजह से भगवान भी कैद नजर आ रहे हैं. पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित शिव मंदिर में शांति पसरी है. कभी यहां हजारों की संख्या में सुबह-शाम आम जनता पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते थी. सरकार के निर्देश के बाद उन्हें पूजा करने से रोक लगा दी गई है.

patna
बंद हुए मंदिर

मंदिरों में लटका ताला

पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित साईं मंदिर और चर्च में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गेट पर ताला बंद किया गया है. साथ ही एक नोटिस भी चिपकाया गया है. इसमें लिखा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सभी मंदिर, मस्जिदों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, आम जनता भी घरों से बाहर निकलने में परहेज करती नजर आ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारत में कोरोना के आंकड़ें

बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 हो गयी है. जबकि 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि इस मामले में बिहार की स्थिति संतोषजनक है, यहां कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

पटना: बिहार में बढ़ते करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश के तमाम 4500 मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा और चर्च को आगामी 31 तारीख तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस वजह से राजधानी पटना के मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर ताला लगा हुआ है. भक्त और भगवान के बीच दूरी बढ़ गई है.

patna
मंदिरों के बाहर लटका नोटिस

दरअसल, कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार ने निर्देश जारी किया था. पटना में सरकार के निर्देशों का बखूबी पालन किया जा रहा है. कोरोना की वजह से भगवान भी कैद नजर आ रहे हैं. पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित शिव मंदिर में शांति पसरी है. कभी यहां हजारों की संख्या में सुबह-शाम आम जनता पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते थी. सरकार के निर्देश के बाद उन्हें पूजा करने से रोक लगा दी गई है.

patna
बंद हुए मंदिर

मंदिरों में लटका ताला

पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित साईं मंदिर और चर्च में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गेट पर ताला बंद किया गया है. साथ ही एक नोटिस भी चिपकाया गया है. इसमें लिखा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सभी मंदिर, मस्जिदों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, आम जनता भी घरों से बाहर निकलने में परहेज करती नजर आ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारत में कोरोना के आंकड़ें

बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 हो गयी है. जबकि 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि इस मामले में बिहार की स्थिति संतोषजनक है, यहां कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.