पटना: प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर सभी सियासी दलों ने अभी से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी. सूबे में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष हमेशा से ही सवाल उठाते रही है. एक और जहां पूरे बिहार में शिक्षक हड़ताल पर हैं, वहीं सदन के अंदर भी इस मामले को लेकर काफी बहस हुई. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षा के सवाल पर नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला. राजद नेता ने कहा कि पिछले 15 साल में बिहार का बेड़ा गर्क हो गया है.
बिहार में गणित और विज्ञान के शिक्षकों का अभाव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क से लेकर सदन तक शिक्षा के मसले पर सरकार को घेर रही है. तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी हमला बोला. राजद नेता ने सरकार से पूछा की क्या वजह है कि 15 साल के शासन के बाद भी बिहार में गणित और विज्ञान के शिक्षक नहीं मिल पाते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 15 साल से बिहार में सत्ता है. लेकिन क्या वजह है कि एक अच्छा शिक्षक यहां पर नहीं हो पा रहा है.
'बिहार में डोमिसाइल नीति हो लागू'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डोमिसाइल पॉलिसी लागू होने चाहिए. इससे बिहार के युवाओं का भविष्य बेहतर होगा. तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उपमुख्यमंत्री बिहार के युवाओं पर चांद की नौकरी लेने की बात कहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड समेत दूसरे राज्यों में भी डोमिसाइल नीति लागू है. ऐसे में बिहार सरकार को भी राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करनी चाहिए.