पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में दिख रहे हैं. तेजस्वी पार्टी की कई गतिविधियों में लग गए हैं. विशेषकर अभी पार्टी में सदस्यता अभियान चल रहा है. आरजेडी के इस सदस्यता अभियान पर तेजस्वी यादव पूरा ध्यान दे रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने रविवार को बैठक की.
विधानसभा चुनाव को लेकर दी सलाह
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी के प्रमंडल प्रभारियों, जिला प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की. इस दौरान तेजस्वी ने सदस्यता अभियान के साथ-साथ पार्टी नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से लग जाने की सलाह भी दी.
लोकसभा चुनाव के बाद गायब थे तेजस्वी
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी का खाता तक नहीं खुल सका था. इस करारी हार के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीतिक गलियारों से गायब हो गए थे. वो लगातार बिहार से बाहर थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने पटना वापसी की है. आते ही उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. साथ ही महागठबंधन दलों के साथ बैठक भी की. अब वह पार्टी को मजबूत करने में लग गए हैं.