ETV Bharat / state

चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तेजप्रताप- हम एकदम से तो खुलकर सामने नहीं न आएंगे, लेकिन.. - पटना न्यूज

तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tejpratap Yadav) ने कहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में दबा हुआ महसूस कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तो इस सवाल का उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया. पढ़ें खबर...

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:44 PM IST

पटनाः बिहार की सियासत में जारी उठापटक के बीच राजद विधायक और प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में दबे होने का आरोप लगाकर तेजप्रताप ने उन्हें महागठबंधन में आने का ऑफर (TejPratap Yadav Offer To Cm Nitish) दे दिया. एक सवाल के सवाल के जवाब में अपनी निजी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को महागठबंधन में आना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Bihar MLC Election: 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जेडीयू को मिली 11 सीट

"बिहार की डबल इंजन की सरकार में नीतीश कुमार को दबाया जा रहा है. भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री भी दबे हुए महसूस कर रहे हैं. लेकिन, हमारी अपनी राय है कि उन्हें मिला लेना चाहिए."- तेजप्रताप यादव, राजद नेता

नीतीश को ऑफर देते हुए तेजप्रताप ने क्या कहा...

जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया कि नीतीश कुमार को आप चाचा मानते हैं. क्या आप उन्हें महागठबंधन में बुलाएंगे? इस सवाल के जवाब में तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब हम खुलकर तो एकदम से सामने नहीं न आ जाएंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सहमति के बाद ही कुछ होगा. लेकिन हमारी निजी राय है कि मिला लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'गठबंधन के तहत हो सीटों का बंटवारा.. नहीं तो 24 MLC सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

इसके बाद तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन में आने के लिए नीतीश कुमार के सामने भी शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि अगर वे रोजगार की बात करेंगे तभी हम साथ होंगे. बिहार में बेरोजगारी की बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है.

इसके बाद राजद नेता ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी महागठबंधन में आने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. एनडीए में सिर्फ मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी की ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार भी अनदेखी हो रही है. अब उन्हें इस मसले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

बीते दिनों छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर तेजप्रताप यादव ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां रोजगार मांगने पर युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती हैं. छात्रहित के लिए उनका संगठन छात्र जनशक्ति परिषद हमेशा आगे रहा है और रहेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की सियासत में जारी उठापटक के बीच राजद विधायक और प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में दबे होने का आरोप लगाकर तेजप्रताप ने उन्हें महागठबंधन में आने का ऑफर (TejPratap Yadav Offer To Cm Nitish) दे दिया. एक सवाल के सवाल के जवाब में अपनी निजी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को महागठबंधन में आना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Bihar MLC Election: 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जेडीयू को मिली 11 सीट

"बिहार की डबल इंजन की सरकार में नीतीश कुमार को दबाया जा रहा है. भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री भी दबे हुए महसूस कर रहे हैं. लेकिन, हमारी अपनी राय है कि उन्हें मिला लेना चाहिए."- तेजप्रताप यादव, राजद नेता

नीतीश को ऑफर देते हुए तेजप्रताप ने क्या कहा...

जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया कि नीतीश कुमार को आप चाचा मानते हैं. क्या आप उन्हें महागठबंधन में बुलाएंगे? इस सवाल के जवाब में तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब हम खुलकर तो एकदम से सामने नहीं न आ जाएंगे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सहमति के बाद ही कुछ होगा. लेकिन हमारी निजी राय है कि मिला लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान- 'गठबंधन के तहत हो सीटों का बंटवारा.. नहीं तो 24 MLC सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'

इसके बाद तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन में आने के लिए नीतीश कुमार के सामने भी शर्त रख दी. उन्होंने कहा कि अगर वे रोजगार की बात करेंगे तभी हम साथ होंगे. बिहार में बेरोजगारी की बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है.

इसके बाद राजद नेता ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी महागठबंधन में आने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. एनडीए में सिर्फ मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी की ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार भी अनदेखी हो रही है. अब उन्हें इस मसले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

बीते दिनों छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर तेजप्रताप यादव ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यहां रोजगार मांगने पर युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती हैं. छात्रहित के लिए उनका संगठन छात्र जनशक्ति परिषद हमेशा आगे रहा है और रहेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.