पटना: बिहार में एनपीआर को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है. महागठबंधन के घटक दल लगातार एनपीआर को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसको लेकर नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधा रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी ने एक बार फिर ट्वीट कर नीतीश कुमार को पलटीमार और रीढ़हीन बताया है.
'बात नहीं काम करिए'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अगर बिहार के पलटीमार, रीढ़हीन, सिद्धांतहीन, विचारहीन और चंचल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का बिहार में एनआरसी को लागू नहीं करने का इरादा है. तो उन्हें तत्काल प्रभाव से एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) तैयार करने का आदेश रद्द करना चाहिए. जब तक कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का असंवैधानिक काला कानून निरस्त न हो जाए. बात नहीं काम करिए, श्रीमान मुख्यमंत्री जी!
-
Assuming turncoat, rudderless, fickle Nitish Kumar has an ounce of intent to not implement NRC in Bihar, he must order suspension of preparation of NRP (National Population Register) with immediate effect until this unconstitutional law of #CAA is repealed! Walk the talk Mr. CM!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Assuming turncoat, rudderless, fickle Nitish Kumar has an ounce of intent to not implement NRC in Bihar, he must order suspension of preparation of NRP (National Population Register) with immediate effect until this unconstitutional law of #CAA is repealed! Walk the talk Mr. CM!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 31, 2019Assuming turncoat, rudderless, fickle Nitish Kumar has an ounce of intent to not implement NRC in Bihar, he must order suspension of preparation of NRP (National Population Register) with immediate effect until this unconstitutional law of #CAA is repealed! Walk the talk Mr. CM!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 31, 2019
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए pk ने जेडीयू को दिया था 'फॉर्मूला', पार्टी में ही असहमति
'जनता को बेवकूफ बना रहे नीतीश कुमार'
बता दें एनआरसी के खिलाफ आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद भी बुलाया था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार ने लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी के हर बिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इनके बहकावे में अब नहीं आने वाली है. आज देश और संविधान खतरे में है. नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन कर के नीतीश का वास्तविक चेहरा सब के सामने आ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार धर्म निरपेक्षता का चोला पहन कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.