पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में भाजपा नेताओं का बयान आ रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी को देश का विकास करने के लिए वोट दिया गया था. लेकिन बीजेपी के लोग देश में भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को भी पता चल गया होगा कि नागरिकता संशोधन कानून पर किस तरह से लोग एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगा जवाब
तेजस्वी यादव ने जेडीयू के आज की बैठक पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. वहीं शरजील इमाम के बयान को लेकर उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि हमने उनका बयान नहीं सुना है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. उसके बारे में उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि राज्य की डबल इंजन की सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है?
'दिल्ली में नहीं बनेगी बीजेपी सरकार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को सार्वजनिक करना चाहिए कि केंद्र सरकार की ओर से कितनी राशि राज्य सरकार को विकास कार्यों के लिए दी गई है. वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनने वाली है. भाजपा के लोग दिल्ली में किसी भी तरह का बयान दे दें. लेकिन वहां की जनता उन्हें इस बार वोट नहीं देने वाली है.