पटनाः पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने का कि चाचा के लोग बूथ लुटवाते हैं. जब इनके पास कोई जनाधार नहीं बचा तो अब बूथ लूटने का काम कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और राजद के कई अन्य नेताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए जदयू और बीजेपी पर निशाना साधा है.
क्या बोले तेजस्वी
चौथे चरण के मतदान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के पक्ष में इस बार अच्छी वोटिंग हुई है. जिस तरह से मुंगेर के लखीसराय में जदयू के लोगों ने बूथ कैपचरिंग करने की कोशिश की उसके बावजूद भी हम लोग काफी अच्छी पोजीशन में हैं. हम लोग पूरी तरह से अपने प्रत्याशियों को जिताने का काम कर रहे हैं.
जदयू मेनिफेस्टो पर क्या बोले
वहीं, जदयू के तरफ से मेनिफेस्टो जारी नहीं करने पर तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह देश की पहली ऐसी पार्टी है जिसने चार चरण का चुनाव बीत जाने के बाद भी अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया. हमने पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जदयू के लोगों से पूछने का काम किया है. लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया.
बीजेपी का मेनिफेस्टो ही जदयू का ऐजेंडा
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का मेनिफेस्टो ही जदयू का मेनिफेस्टो है. उनका कोई अलग विचार या मुद्दा नहीं है. कई चीजों में बीजेपी और जदयू भले ही अलग-अलग हों लेकिन मेनिफेस्टो जारी नहीं करना यह दर्शाता है कि उनका मुद्दा एक ही है.
तेज प्रताप पर साधी चुप्पी
जहानाबाद में तेज प्रताप यादव ने राजद प्रत्याशी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि राजद के प्रत्याशी हथियार तस्करी करते हैं, जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष से जब हम ने सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.