पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को देर शाम अपराधियों ने शिवहर में एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून नहीं अपराधियों का राज है.
बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हर उम्मीदवार को अंगरक्षक मिलते हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.
जनता दल राष्ट्रवादी के साथ हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सवाल का विषय है कि उन्हें अंगरक्षक मिला था या नहीं. प्रशासन अपनी काम कर रही है. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
कानून व्यवस्था पर सवाल
बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के समय भी अपराधी काफी सक्रिय दिख रहे हैं. शनिवार की देर शाम शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
बता दें बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.