पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली से पटना वापस आ गए हैं. पटना आने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) की सेहत में सुधार हो रहा है. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तबीयत में सुधार होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना लौटे हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लालू का हेल्थ अपडेट ( Tejaswi Yadav On Lalu Yadav Health ) दिया.
पढ़ें- Lalu Health Update: हालत अभी स्थिर, धीरे-धीरे होगा सुधार- तेजप्रताप
तेजस्वी ने बताया पिता लालू की तबीयत का हाल: तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी की तस्वीर भी सामने आई है. लालू प्रसाद के सेहत को लेकर सभी लोगों ने प्रार्थना भी की. तेजस्वी ने लालू के उन तमाम समर्थकों को धन्यवाद भी दिया, जिन्होंने लालू के बेहतर स्वास्थ के लिए मंदिरों में पूजा की और मस्जिद में सर झुकाकर दुआ मांगी.
"लालू जी की तस्वीर भी सामने आई है. तीन चार दिनों में बहुत सुधार हुआ है. जिन लोगों ने भी लालू जी के लिए दुआएं मागी उन सबको हम दिल से धन्यवाद देते हैं. लोगों की दुआ और प्रार्थना को ईश्वर और खुदा ने कबूल किया है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
लालू यादव का दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज : गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीढ़ी से फिसल कर गिर गए थे. जिसके कारण उनके दाहिने कंधे में चोट लगी थी. दर्द बढ़ने के बाद उनको पारस हॉस्पिटल में सोमवार की अहले सुबह एडमिट कराया गया. पारस हॉस्पिटल में 2 दिन तक एडमिट रहने के बाद लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए बुधवार की शाम दिल्ली एम्स ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम उनके हालात पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.