ETV Bharat / state

नतीजों से पहले फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे तेजस्वी, जन्मदिन पर भी 'सोशल डिस्टेंसिंग' - बिहार चुनाव के नतीजे

सूत्रों के मुताबिक राजद के वरिष्ठ नेताओं को इस बात का भी अंदेशा है कि अगर चुनाव में मनमाफिक नतीजे आते हैं और अति उत्साह में कार्यकर्ता हंगामा खड़ा करते हैं. इससे पार्टी की छवि खराब होगी और विपक्ष जगंलराज रिटर्न्स कहने से नहीं चूकेगा.

tejaswi
tejaswi
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:37 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं. अधिकांश जगहों के एग्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रूझान दिख रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना नजर आ रही है. आरजेडी कार्यकर्ताओं में जहां उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली है.

बड़े बदलाव का इशारा
आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को हुड़दंग और आतिशबाजी करने से मना किया है. इसके लिए पार्टी ने 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. राष्ट्रीय जनता दल इस बार जिस तरह से पेश आ रहा है वह बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है.

tejaswi
परिवार के साथ जन्मदिन मनाते तेजस्वी

परिवार के साथ काटा केक
आज तेजस्वी का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए 10 सर्कुलर रोड में आरजेडी कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा. कार्यकर्ता पूरे दिन तेजस्वी का इंतजार करते रहे. लेकिन वे अपने आवास से बाहर नहीं निकले. तेजस्वी यादव ने देर रात अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया.

कार्यकर्ताओं को दी गई संयम बरतने की हिदायत
5 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से ही तेजस्वी अपने आवास पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बिहार चुनाव के नतीजे आने के 2 दिन पहले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से एक पत्र जारी किया गया. इसमें सभी जिला अध्यक्षों और पार्टी संगठन से जुड़े लोगों को संयम बरतने की हिदायत दी गई है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं. अधिकांश जगहों के एग्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रूझान दिख रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना नजर आ रही है. आरजेडी कार्यकर्ताओं में जहां उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली है.

बड़े बदलाव का इशारा
आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को हुड़दंग और आतिशबाजी करने से मना किया है. इसके लिए पार्टी ने 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. राष्ट्रीय जनता दल इस बार जिस तरह से पेश आ रहा है वह बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है.

tejaswi
परिवार के साथ जन्मदिन मनाते तेजस्वी

परिवार के साथ काटा केक
आज तेजस्वी का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए 10 सर्कुलर रोड में आरजेडी कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा. कार्यकर्ता पूरे दिन तेजस्वी का इंतजार करते रहे. लेकिन वे अपने आवास से बाहर नहीं निकले. तेजस्वी यादव ने देर रात अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया.

कार्यकर्ताओं को दी गई संयम बरतने की हिदायत
5 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से ही तेजस्वी अपने आवास पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बिहार चुनाव के नतीजे आने के 2 दिन पहले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से एक पत्र जारी किया गया. इसमें सभी जिला अध्यक्षों और पार्टी संगठन से जुड़े लोगों को संयम बरतने की हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.