पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं. अधिकांश जगहों के एग्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रूझान दिख रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना नजर आ रही है. आरजेडी कार्यकर्ताओं में जहां उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं तेजस्वी यादव ने चुप्पी साध ली है.
बड़े बदलाव का इशारा
आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को हुड़दंग और आतिशबाजी करने से मना किया है. इसके लिए पार्टी ने 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. राष्ट्रीय जनता दल इस बार जिस तरह से पेश आ रहा है वह बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है.
परिवार के साथ काटा केक
आज तेजस्वी का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए 10 सर्कुलर रोड में आरजेडी कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा. कार्यकर्ता पूरे दिन तेजस्वी का इंतजार करते रहे. लेकिन वे अपने आवास से बाहर नहीं निकले. तेजस्वी यादव ने देर रात अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया.
कार्यकर्ताओं को दी गई संयम बरतने की हिदायत
5 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से ही तेजस्वी अपने आवास पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. बिहार चुनाव के नतीजे आने के 2 दिन पहले आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से एक पत्र जारी किया गया. इसमें सभी जिला अध्यक्षों और पार्टी संगठन से जुड़े लोगों को संयम बरतने की हिदायत दी गई है.