पटना: कोरोन वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन करने का निर्देश दिया है. इस लॉक डाउन से जो बिहारवासियों अपने राज्य को छोड़कर दुसरे राज्यों में काम करने के लिए गए है. उनके लिए यह परेशानी का कारण बन गया. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थानीय नेताओं और स्थानीय सरकार की मदद से राशन और आवास की व्यवस्था करवाई है.
भूख, प्यास और रहने की परेशानी झेल रहे बिहारवासियों की तेजस्वी ने की मदद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में है और उनके पास विभिन्न तरीकों से जो जानकारी मिल रही है या जो लोग उन से मदद की गुहार लगा रहे हैं उन तक वे विभिन्न तरीकों से मदद पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, देशभर लॉक डाउन के बाद कई जगहों पर भूख, प्यास और रहने की परेशानी झेल रहे बिहारवासियों की मदद के लिए तेजस्वी यादव ने स्थानीय नेताओं और स्थानीय सरकार की मदद से राशन और आवास की व्यवस्था करवाई है. 100 से अधिक बिहारवासी दिल्ली के H ब्लॉक, कर्म पूरा भयाना मार्केट, मिलन सिनेमा के नजदीक फसे हुए थे. नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मीरान हैदर के सहयोग से तत्काल उनके लिए 250 किलो चावल, 100 किलो आटा, 50 किलो मिश्रित दाल और 10 लीटर तेल का प्रबंध कराया गया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश में स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल ने भी सभी के लिए अलग से और व्यवस्था किया. उसके बाद भाजपा के स्थानीय नेता तजिंदर पाल बग्गा ने भी उनके लिए खाने का और प्रबंध करा नेक पहल की और नेता प्रतिपक्ष को उसकी सूचना भी दिया गया.
गया के 50 से भी अधिक मजदूर को पहुंचाई गई मदद
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गंभीर प्रयासों से हरियाणा के सिरसा में गया के रहने वाले 50 से अधिक मज़दूरों की सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मार्फत मदद पहुंचाई गई. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के करनाल, फ़रीदाबाद, पानीपत और गुरुग्राम में 700 से अधिक बिहारी मज़दूरों के पास उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक चिरंजीव राव और स्थानीय प्रशासन की मदद से अलग-अलग स्तर पर खाने और राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई है.
केरल में फसे बिहार और झारखंड के 400 से अधिक मजदूर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केरल के कडकमपल्ली, पीएस- पेटा, तिरुवनंतपुरम में फसे बिहार/झारखंड के 400 से अधिक मज़दूरों तक राशन की व्यवस्था करवाई. तेजस्वी यादव ने केरल के मुख्यमंत्री और त्रिवेंद्रम के सांसद शशि थरूर से संवाद स्थापित किया, उसके बाद स्थानीय विधायक सह पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेन्द्रन ने वहाँ पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लेकर आगामी कई दिनों तक उनके खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है.
इसे भी देखें: दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा संक्रमित
बिहार के 50 से अधिक मज़दूर खाने के अभाव में मकान नं- 479, जय विष्णु एयर कार्गो, माता वाली गली, महावीर बाज़ार, तेलीवाड़ा, पुल मिठाई के पास, सदर बाज़ार, दिल्ली में फँसे थे. नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केज़रीवाल से संवाद स्थापित कर अगले 3 हफ़्ते तक उनके राशन की व्यवस्था करवाई है.