पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बड़बोले बयान लगातार जारी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता राम माधव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर तंज कसा है.
तेजस्वी ने NDA पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के महासचिव राम माधव ही मान चुके हैं कि उनकी सरकार बिना सहयोगी दल के बगैर नहीं बन सकती है. उन्होंने कहा कि जो हमेशा महामिलावटी दल कहा करते थे, अब उन्हें ही दूसरों से हाथ मिलाने की जरूरत क्यों पड़ रही है?
सीएम नीतीश पर कसा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 5 चरण के चुनाव के बाद अब बीजेपी के बड़े नेताओं के बोल बदल रहे हैं. उन्हें एहसास होने लगा है कि वो चुनाव हार रहे हैं. इसीलिए हाताश होकर इस प्रकार का बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने चुनाव के पांच चरण खत्म होने के बाद भी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है.