पटनाः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बिहार दौरे पर थे. 2 दिन के बिहार दौरे के बाद दिल्ली लौटने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र के जननी की धरती है. बिहार के युवाओं से हमने बातचीत की है. निश्चित तौर पर हमारा दौरा सकारात्मक रहा है. कई जगहों पर युवाओं से हमने बात किया है और युवाओं से संवाद के दौरान हमें देखने को मिला कि निश्चित तौर पर इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
बिहार दौरे पर तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिहार के युवा चाहते हैं कि बिहार में विकास हो, बिहार आगे बढ़े और कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर उन्हें विश्वास है. युवाओं से संवाद के दौरान हमने देखा कि युवा पूरी तरह से हमारे विजन के समर्थक है और अब विधानसभा चुनाव भी बिहार में हो रहा है. निश्चित तौर पर बिहार के युवाओं का साथ इस बार हमलोगों को मिल रहा है और इस बार भी हम बिहार में सरकार बना रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की हो गई है घोषणा
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और तिथि की घोषणा भी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भी अपने तरफ से युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है और इसी क्रम में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 दिन से बिहार दौरे पर थे. बिहार में उन्होंने कई जगहों पर जाकर युवा से संवाद किया है. अब देखना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से चलाए गए इस मुहिम से भारतीय जनता पार्टी युवाओं को कितना वोट बटोर पाती है.