पटना: राष्ट्रीय जनता दल के दलित विधायकों के साथ गुरुवार को जीतनराम मांझी के आवास पर तेजस्वी यादव की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसके बाद आरजेडी विधायकों ने एलान किया कि वे अपनी लड़ाई आरजेडी के साथ लड़ेंगे. साथ ही विधायकों ने कहा कि जिसे भी हमारे साथ आना है, वह अपनी पार्टी छोड़कर राजद के साथ आ सकता है. राजद में उसका स्वागत है.
'शुरू से ही हमारे साथ रही है राजद'
आरजेडी की दलित विधायकों की बैठक के संबंध में राजद विधायक शिव चंद्र राम का ने कहा कि आरक्षण को बचाने के लिए राजद शुरू से ही लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण की बात हो चाहे दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी यादव जी हमेशा हमारे साथ रहे हैं.
'दलितों के आरक्षण के पक्ष में नहीं है NDA'
विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि आरक्षण बचाने के लिए आज बैठक बुलाई गई थी. तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया है कि हम आरक्षण की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की पार्टियों ने आरक्षण को खत्म किया है. वो आरक्षण क्या दिलवाएंगे. एनडीए दलितों के आरक्षण के पक्ष में कभी नहीं रही है.
'लालू और तेजस्वी यादव ही दिलवा सकते हैं आरक्षण'
वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद ही दलितों को आरक्षण दिलवा सकती है. लालू और तेजस्वी यादव ही आरक्षण दिलवा सकते हैं. जिन्हें भी आरक्षण की लड़ाई लड़नी है. वो राजद के साथ आए. राजद दलितों की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा.