पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लेकिन विपक्षी खेमे में एकजुटता नहीं दिखाई दे रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी का असर भी विपक्ष में दिख रहा है. महागठबंधन में भी बिखराव दिख रहा है. राजद नेता कह रहे हैं कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.
विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहे. तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी से विपक्षी खेमे में एकजुटता नहीं दिखाई दे रही है. राजद नेता भी उत्साहित नहीं है. राजद को उम्मीद है कि सोमवार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि सोमवार को तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और सभी के सवालों का जवाब देंगे.
'एकजुट होकर सरकार को घेरेगी विपक्ष'
नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्षी खेमे में अपनी डफली अपना राग वाली स्थिति है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव सोमवार को आएंगे और उनके आने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा, महागठबंधन भी एकजुट रहेगा. सदन में पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार को उसकी विफलता पर घेरेगी.